देवउठनी एकादशी पर गोविंद के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, 2 साल बाद मंदिर में उत्सव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1027856

देवउठनी एकादशी पर गोविंद के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, 2 साल बाद मंदिर में उत्सव

कोरोना की वजह से लंबे समय बाद गोविंद देव जी मंदिर में उत्सव हुआ. 

गोविंद देव जी मंदिर में उत्सव हुआ.

Jaipur: दो साल साल बाद गोविंद देव जी मंदिर (Govind Dev Ji Temple) प्रांगण और पुरानी बस्ती के प्राचीन गोपीनाथ मंदिर में देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) उत्साह पूर्वक मनाई जा रही है. कोरोना की वजह से लंबे समय बाद गोविंद देव जी मंदिर में उत्सव हुआ. 

यह भी पढ़ें- REET Exam 2021: राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में आ सकती है तेजी, जानें कैसे

चातुर्मास के चार माह तक क्षीर सागर में शयन कर रहे भगवान विष्णु को देवउठनी एकादशी पर  शंख, घंटा-घड़ियाल और वेद मंत्रों के साथ जगाया गया. हालांकि रविवार को भी एकादशी (Ekadashi) थी, लेकिन शहर के ज्यादातर मंदिरों में सोमवार को देव उठनी एकादशी मनाई जा रही है. आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में देवउठनी एकादशी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. धूप झांकी के बाद सुबह 9 बजे शालिग्राम जी को चौकी पर विराजमान कर मंदिर के दक्षिण पश्चिम कोने स्थित तुलसी मंच पर लाकर विराजमान किया गया. 

यह भी पढ़ें- प्रदेश की जनता को गुमराह न करें CM गहलोत, पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर राहत देंः डॉ. सतीश पूनिया

यहां मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी शालिग्रामजी का पंचामृत अभिषेक, पूजन और आरती की. तुलसी और शालिग्राम की चार परिक्रमा के बाद शालिग्राम को चांदी के रथ पर विराजमान कर मंदिर की एक परिक्रमा कराकर वापस गर्भ गृह में विराजमान किया. उसके बाद शृंगार आरती के दर्शन हुए. ठाकुर जी को लाल जामा पोशाक धारण कराई गई और विशेष श्रृंगार किया गया. इसी तरह पुरानी बस्ती के गोपीनाथ जी मंदिर (Gopinathji Temple) में देवउठनी एकादशी उत्सव पूर्वक मनाई जा रही है.

Trending news