Gold-Silver Price 9 May 2022: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना और चांदी कीमतों में गिरावट रही. अंतराष्ट्रीय निवेशकों के पीछे हटने का असर बाजार पर है. हल्की गिरावट के साथ खुला कीमती धातुओं का बाजार सप्ताह में तेजी पकड़ सकता है.
Trending Photos
Jaipur: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना और चांदी कीमतों में गिरावट रही. अंतराष्ट्रीय निवेशकों के पीछे हटने का असर बाजार पर है. हल्की गिरावट के साथ खुला कीमती धातुओं का बाजार सप्ताह में तेजी पकड़ सकता है. आज सोना और चांदी दोनों में 50 रुपए की मंदी देखी गई.
सोना कीमतों में 50 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी कीमतों में 50 रुपए प्रति किलो की गिरावट देखी गई. पिछले सप्ताह औसत मंदी के बावजूद अधिकतर निवेशक बाजार से दूरी बनाए हुए है, ऐसे में गिरावट जारी है. घरेलू बाजार में वैवाहिक खरीद का लाभ सोना कीमतों में गिरावट के चलते उपभोक्ताओं को मिलना तय है. चांदी कीमतों में कमी से खुदरा और थोक खरीद का रूझान नई खरीद में बनता हुआ दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: आरएलपी का बड़ा दांव, हनुमान बेनीवाल बोले-सरकार बनी तो किसानों का संपूर्ण कर्ज करेंगे माफ
सोना 24 कैरेट 53,150 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है. वहीं, चांदी भी 64 हजार 250 रुपए प्रति किलो बोली गई है. जयपुर सहित प्रदेशभर के बाजारों में वैवाहिक मांग के चलते खरीद में भी रुझान दिखा. आभूषण कारोबार में रंगत है. सोना कीमतों में 50 रुपये प्रति दस ग्राम का मंदा रहा. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 53,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 50,900 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 34,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
चांदी आज 64 हजार 250 रुपये प्रति किलो रही. चांदी कीमतों में 50 रुपए प्रति किलो की मंदी रही. चांदी की औद्योगिक खरीद में कीमतों में गिरावट का असर रहा, आज थोक बॉयर्स की ओर से खरीदी में उछाल दिखा. औद्योगिक इकाइयां भी नए ऑर्डर के लिए एडवांस बुकिंग कर रही है. कीमतों में गिरावट से थोक बॉयर्स को अग्रिम सौदों में भी तेजी आने का अनुमान है.