Gold Silver Price Today: अचानक इतने महंगे हुए सोना और चांदी, खरीदने से पहले जानिए ताजा भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1205315

Gold Silver Price Today: अचानक इतने महंगे हुए सोना और चांदी, खरीदने से पहले जानिए ताजा भाव

Gold Silver Price 2 June 2022: अगर आप भी सोना खरीदने वाले हैं तो जान लीजिये कि सोना और चांदी कीमतों में गुरुवार के दिन तेजी नजर आई. आज सोना कीमतों में 300 रुपये की तेजी देखी गई. वहीं, चांदी आज 850 रुपये महंगी हो गई . घरेलू बाजार के साथ अंतराष्ट्रीय बाजार में भी कीमती धातुओं में तेजी का ट्रेंड रहा. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: अगर आप भी सोना खरीदने वाले हैं तो जान लीजिये कि सोना और चांदी कीमतों में गुरुवार के दिन तेजी नजर आई. आज सोना कीमतों में 300 रुपये की तेजी देखी गई. वहीं, चांदी आज 850 रुपये महंगी हो गई . घरेलू बाजार के साथ अंतराष्ट्रीय बाजार में भी कीमती धातुओं में तेजी का ट्रेंड रहा. 

वैश्विक परिस्थितियों के चलते सोने-चांदी के कीमतों में इस हफ्ते से कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. साथ ही शादी- विवाह के सीजन के चलते सराफा बाजार में सोने-चांदी की जमकर खरीददारी की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ के बाद अब बारां में बवाल, पुलिस ने बीजेपी नेता सहित कई लोगों को पीटा

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार सोना 24 कैरेट 52,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. आज सोना जेवराती 50,200 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 33,900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी आज गिरावट के साथ 63 हजार 250 रुपये प्रति किलो के स्तर पर रही. चांदी कीमतों में 850 रुपए प्रति किलो की तेजी रही. 

कैसे पहचाने सोने की शुद्धता
(International Organization for Standardization) अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा.

आपको बता दें कि BIS हॉलमार्किंग किसी भी सोने की शुद्धता की पहचान है. इससे पहले 16 जून 2021 तक गोल्ड हॉलमार्किंग अपनी स्वेच्छा पर था. लेकिन अब इसे 1 जून से अनिवार्य कर दिया है. दरअसल, कई बार ग्राहकों को नकली सोना बेच दिया जाता है. लेकिन हॉलमार्क वाला सोना 100% प्रमाणित सोना होता है.

Trending news