Video: ध्वज पर संग्राम जारी, गोलमा देवी ने समर्थकों के साथ आमागढ़ मंदिर में की पूजा-अर्चना
Advertisement

Video: ध्वज पर संग्राम जारी, गोलमा देवी ने समर्थकों के साथ आमागढ़ मंदिर में की पूजा-अर्चना

गोलमा देवी ने पूजा अर्चना के बाद कहा कि पूजा पर किसी की रोक नहीं होनी चाहिए. वहीं, मीणा समाज को लेकर कहा कि मीणा हिंदू ही हैं और जो मीणा समाज के लोग अपने आप को हिंदू नहीं मानते, उन्हें अपने बच्चों की शादी भी दूसरे समाज में करनी चाहिए. 

गोलमा देवी का गलता गेट पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया.

Jaipur: ध्वज पताका को लेकर विवाद में आए आमागढ़ मंदिर (Amagarh Temple) से दर्शनों पर लगी रोक हटने के बाद पूर्व मंत्री गोलमा देवी (Golma Debi) ने शिवमंदिर और अम्बा माता के दर्शन किए. 

यह भी पढे़ं- आमागढ़ दुर्ग पर मनाही के बावजूद झंडा फहराने को लेकर हिरासत में Kirori Lal Meena, Raje ने की निंदा

 

इस दौरान भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र मीणा (Jitendra Meena), नरेश मीणा, राजेश मीणा सहित अन्य समाज के लोग भी मौजूद रहे. गोलमा देवी के साथ बड़ी संख्या में मीणा समाज की महिलाओं ने भी पूजा-अर्चना की.

यह भी पढे़ं- आमागढ़ दुर्ग पर आदिवासी झंडा फहराने का Congress विधायक ने किया समर्थन, बोले- हम यही चाहते थे

 

गोलमा देवी ने पूजा अर्चना के बाद कहा कि पूजा पर किसी की रोक नहीं होनी चाहिए. वहीं, मीणा समाज को लेकर कहा कि मीणा हिंदू ही हैं और जो मीणा समाज के लोग अपने आप को हिंदू नहीं मानते, उन्हें अपने बच्चों की शादी भी दूसरे समाज में करनी चाहिए. 

रामकेश मीणा के इशारे घटना के होने का आरोप
वहीं जितेंद्र मीणा ने कहा कि यह सब रामकेश मीणा के इशारे पर हुआ है. मजहबी ताकतों को रोकने के लिए हिंदू मंदिरों पर ऐसी घटनाएं शर्मनाक हैं.

गोलमा का स्वागत
गोलमा देवी का गलता गेट पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. इसके बाद गाड़ियों से मंदिर के लिए रवाना हुईं. मंदिर पहुंचकर विधिवत शिव मंदिर में पूर्जा अर्चना की. इसके बाद अंबा माता मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की.

महिलाओं ने किया नृत्य
पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर परिसर और बाहर मीणावाटी के गीतों पर महिलाओं ने नृत्य किया. मंदिर के दर्शनों से रोक हटने के बाद आमागढ़ टूरिस्ट पैलेस सा बन गया. बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालु भी वहां दर्शनों के लिए पहुंचे. 

 

 

Trending news