Trending Photos
Jaipur: प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वैदिक पोस्टर्स का लोकापर्ण किया गया. शुक्रवार को राजभवन में राजस्थान संस्कृत अकादमी तथा राज्य के कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से तैयार वैदिक सूक्त आधारित सात पोस्टर्स का लोकार्पण किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि, वेद की भारतीय संस्कृति से प्रेरणा लेकर जीवन को समृद्ध और संपन्न किया जा सकता है. उन्होंने वेद में आए विचारों को पोस्टर्स के जरिए जन-जन तक पहुंचाने का भी आहावान किया.
यह भी पढ़ें- बीजेपी की बैठक के दौरान हमला,ओम माथुर बोले- कांग्रेस ने दिखाया अपना चरित्र
शिक्षा एवं कला-संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने राज्यपाल मिश्र को बताया कि, वैदिक संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन और वैदिक ज्ञान के आमजन में प्रचार-प्रसार के लिए राजस्थान संस्कृत अकादमी और राज्य के कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से चारों वेदों की जनोपयोगी वैदिक सूक्ति आधारित 7 पोस्टर्स तैयार किए गए हैं. इन पोस्टर्स में अथर्ववेद आधारित सूक्ति ‘धरती हमारी मां है, हम उसके पुत्र हैं, ‘भूमि सत्य पर टिकी है‘ ,सामवेद के ‘तुम स्वराज्य का सम्मान करो‘ ,ऋग्वेद के ‘जुआ मत खेलो, खेती करो‘,‘वेद ज्ञान भारत की रक्षा करता है‘ के साथ अथर्ववेद की पर्यावरण संबंधी एवं यजुर्वेद की ‘मीठी वाणी बोलने‘ संबंधी सूक्तियां चित्रों के साथ प्रकाशित की गयी है.
इससे पहले उन्होंने राज्यपाल मिश्र को संस्कृत अकादमी की ओर से प्रकाशित साहित्य प्रदान कर, पुष्प तथा सूत की माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया. कला एवं संस्कृति विभाग संयुक्त शासन सचिव, पंकज ओझा एवं निदेशक, राजस्थान संस्कृत् अकादमी संजय झाला ने बताया कि, वैदिक ज्ञान के जरिए आम जनता को जागरूक करने के लिए अकादमी के जरिए तैयार इन पोस्टर्स को विभाग के पोर्टल और अन्य प्रमुख स्थानों परप्रदर्शित किये जाएंगे.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें