आने वाले दिनों तक बारिश का दौर इसी तरह से चलते रहने की संभावना है
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान में इस महीने मानसून मेहरबान है. सितंबर के महीने में प्रदेश (Rajasthan) में झमाझम बरसात (Rain) हो रही है. सितंबर माह में आए दिन हो रही झमाझम बारिश से लोगों के चेहरों पर ख़ुशी देखने को मिली है. लोग अब राहत की सास ले रहे है. मौसम वैज्ञानिकों (Rajasthan Weather Forecast) की मानें तो आने वाले दिनों तक बारिश का दौर इसी तरह से चलते रहने की संभावना है. बीते दिन भी प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में मानसून की अच्छी बारिश दर्ज की गई.
यह भी पढ़े- Jaipur के रेस्टोरेंट में बर्गर खाने के दौरान निकला बिच्छू जैसा कीड़ा, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
आने वाले दिनों में जयपुर (Jaipur), दौसा (Dausa), अलवर, करौली, टोंक, कोटा (Kota),बाड़मेर (Barmer) और उदयपुर (Udaipur) समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है. कुछ जिलों में अति भारी बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण राजस्थान में मानसून (Monsoon 2021) सक्रीय रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के दक्षिणी इलाकों में मानसून अगले तीन से चार दिनों तक सक्रीय रहेगा. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा (Radheshyam Sharma) ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बरसात और एक-दो स्थानों पर अति भारी बरसात हो सकती है. उन्होंने आगे जानकारी दी कि जोधपुर संभाग के पाली, जालोर और जोधपुर जिलों में भी आने वाले दो दिनों के दौरान मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं भारी बरसात हो सकती है. उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान के शेष इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात आने वाले चार-पांच दिन हो सकती है.
यह भी पढ़े- भारतीय सेना का स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह, ध्रुव, रूद्र और चेतक ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
मौसम विभाग (weather department) के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि बीकानेर संभाग के कुछ जगहों में 20 से 23 सितंबर के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़, कोटा, झालावाड़ और बांरा जिले में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ की भारी से अति भारी बरसात हो सकती है. इसी तरह उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर,भरतपुर, अलवर, दौसा जिलों में भी बरसात की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के पाली, नागौर में भी बारिश हो सकती हैं.