झुंझुनूं की चिड़ावा थाना पुलिस ने डीएसटी की मदद से चिड़ावा कस्बे की मंड्रेला रोड से दो बदमाशों को पकड़ा है, जिनके पास से एक देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. चिड़ावा सीआई अनिल कुमार ने बताया कि बदमाशों में से एक पीपली निवासी नवीन उर्फ मोनू पिलानी थाने का हिस्ट्रीशीटर है.
Trending Photos
Pilani: झुंझुनूं की चिड़ावा थाना पुलिस ने डीएसटी की मदद से चिड़ावा कस्बे की मंड्रेला रोड से दो बदमाशों को पकड़ा है, जिनके पास से एक देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. चिड़ावा सीआई अनिल कुमार ने बताया कि बदमाशों में से एक पीपली निवासी नवीन उर्फ मोनू पिलानी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. जो हरियाणा के लोहारू थाने में दर्ज मामले में वांटेड है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, लूट, हत्या के प्रयास और मारपीट के करीब 15 मामले दर्ज है.
वहीं, दूसरा बदमाश मोनू उर्फ भिंडा गांव ढाणी ढाब तन जुई भिवानी का रहने वाला है. इसके खिलाफ भी चार मामले दर्ज है. थानाधिकारी ने बताया कि दोनों बदमाश चिड़ावा में किस इरादे से घूम रहे थे. इसके लिए पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि चिड़ावा कस्बे के मंड्रेला रोड पर दो युवकों के पास हथियार होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद डीएसटी के हैड कांस्टेबल शशिकांत शर्मा, कांस्टेबल महेंद्र, प्रदीप, संदीप बोराण, विक्रमसिंह और चालक विकास कटेवा के साथ थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. जहां पर पुलिस ने घेरकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. इनमें से मोनू पीपली की जेब से चार जिंदा कारतूस तथा मोनू उर्फ भिंडा से एक कारतूस के साथ लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ है.
टीम को देखकर भागे, लेकिन पकड़े गए
पुलिस जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड चौकी प्रभारी बलवीर चावला के नेतृत्व में जब टीम मौके पर पहुंची, तो उससे पहले उन्हें सूचना मिली थी कि दो युवक बस से उतरकर मंड्रेला रोड की तरफ जा रहे हैं. जिस पर चावला के नेतृत्व वाली टीम पहुंची तो वर्दी में पुलिसकर्मियों को देखकर दोनों युवक भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर दोनों आरोपियों को पकड़ा तो दोनों ने अपने नाम बताए. साथ ही बताया कि उनके पास हथियार है. इसलिए वे डर के मारे भाग रहे थे, लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ा. वहीं, आम्र्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया.
Report: Sandeep Kedia
यह भी पढ़ें: Corona guideline in Rajasthan: शादी में शामिल होने वालों की संख्या बढ़ी, वीकेंड कर्फ्यू भी सिमटा