Horoscope 03 March : मेष का बढ़ेगा मान सम्मान, वृषभ को मिलेगा नौकरी का बढ़िया ऑफर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1593185

Horoscope 03 March : मेष का बढ़ेगा मान सम्मान, वृषभ को मिलेगा नौकरी का बढ़िया ऑफर

Horoscope 03 March : शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समपर्ति होता है. मां लक्ष्मी की कृपा से मेष राशि वालों को मान सम्मान मिलेगा वहीं तुला के आय के साधनों में बढ़ोत्तरी होगी. चलिए जानते है बाकि राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा 3 मार्च का दिन 

Horoscope 03 March : मेष का बढ़ेगा मान सम्मान, वृषभ को मिलेगा नौकरी का बढ़िया ऑफर

Horoscope 03 March : शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समपर्ति होता है. मां लक्ष्मी की कृपा से मेष राशि वालों को मान सम्मान मिलेगा वहीं तुला के आय के साधनों में बढ़ोत्तरी होगी. चलिए जानते है बाकि राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा 3 मार्च का दिन 

मेष (Aries Horoscope ) 
बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी.
थोड़ा मानसिक तनाव हो सकता है.
आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे.
मान सम्मान मिलेगा.
उच्च अधिकारियों का सहयोग रहेगा.

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Horoscope )
परिवार में सुख शांति रहेगी.
नयी नौकरी का ऑफर आ सकता है.
लेकिन भागदौड़ ज्यादा होगी.
नौकरी में थोड़ी परेशानी हो सकती है.
दोस्तों से मुलाकात हो सकती है.

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Horoscope) 
नौकरी में प्रमोशन होगी.
सेहत को लेकर चिंता करें.
भवन सुख मिलेगा.
बेकार का खर्च हो सकता है.
माता-पिता का सहयोग मिलेगा.

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Horoscope )
नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है.
वाहन सुख में कमी आ सकती है.
धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.
लेकिन थोड़ा मन परेशान रहेगा.
बेकार का गुस्सा आपका खुद का नुकसान कर सकता है.

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Horoscope )
ऑफिस में झगड़ें से दूर रहें.
आलाधिकारियों से बना कर रखें.
नौकरी में ट्रांसफर हो सकता है.
रूका धन मिल सकता है.
दोस्तों का सहयोग मिलेगा
पिता की सेहत का ध्यान रखें.

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Horoscope )
सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे.
भागदौड़ ज्यादा होगी.
ऑफिस में काम ज्यादा होगा.
तनाव ना लें, कोई फायदा नहीं मिलेगा.
शांत मन से काम करें तो मेहनत का फल हमेशा मिलता है.
रूका धन मिल सकता है.
मन चिड़चिड़ा हो सकता है.

तुला दैनिक राशिफल (Libra Horoscope)
परिवार में मान सम्मान होगा.
बिजनेस में बढ़ोत्तरी होगी.
आय में बढ़ोत्तरी होगी.
पेट की समस्या हो सकती है.
आय के स्त्रोत बनेंगे.
प्रोपर्टी से आमदनी होगी.

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Horoscope) 
बिजनेस में फायदा होगा.
नौकरी के लिए दूसरी जगह जाना होगा.
धार्मिक कार्यों में परेशानी आ सकती है.
पैतृक सम्पत्ति का फायदा दिखेगा.

धनु दैनिक राशिफल ( Sagittarius Horoscope)
विदेश यात्रा के योग है.
मित्र का सहयोग मिलेगा.
वाणी में कठोरता को कम करें.
सेहत का ध्यान रखें.
मन अशांत रहेगा

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Horoscope) 
परिवारिक समस्या हो सकती है.
पिता से संबंध मधुर होंगे.
रूके काम पूरे होंगे.
प्रोपर्टी से फायदा मिलेगा.
अपनी खुशी छिपाकर रखने में फायदा होगा.

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Horoscope Today)
स्वभाव चिड़चिड़ा हो सकता है.
ऑफिस में थोड़ी परेशानी होगी.
यात्रा के योग बन रहे हैं.
माता पिता की सेहत का ध्यान रखें.
आत्मविश्वास थोड़ा कम हो सकता है.

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Horoscope) 
बिजनेस बढ़ेगा और फायदा होगा.
माता की सेहत का ध्यान रखें.
बजट बिगड़ सकता है.
खर्च संभलकर करें.
धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं.
छात्रों के लिए दिन शुभ है.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है )

 

Trending news