Trending Photos
Rajasthan Free Electricity : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार देर शाम कहा कि वह रात को 10:45 पर बड़ी घोषणा करने वाले हैं. जिसके बाद एकाएक राजस्थान की सियासत में अटकलों का बाजार गर्म हो गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रात 10:45 बजे राजस्थान की जनता को बड़ी राहत दी, मुख्यमंत्री गहलोत ने 100 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो कर दिया, जबकि 200 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं का स्थाई शुल्क, फ्यूल सरचार्ज और अन्य शुल्क माफ कर दिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह घोषणा ऐसे वक्त में की जब उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाओं को लेकर सीएम गहलोत को घेरा.
चलिए जानते हैं आखिर आप का बिजली बिल सुनने कैसे आएगा जीरो कैसे आएगा
अगर आपने मई महीने में 50 यूनिट तक बिजली उपयोग किया है तो आपका बिजली बिल 490 रुपए तक आता, लेकिन अब आपको इसमें 490 रुपए की सब्सिडी मिल जाएगी. जिससे आपका बिजली बिल जीरो आएगा.
100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य होगा. यानि आपका बिजली बिल 832.50 रुपए तक भी आता है तो आपको कुछ नहीं देना होगा
200 यूनिट तक उपभोग करने के लिए भी ऐलान किया है, 200 यूनिट तक स्थाई शुल्क, फ्यूल सरचार्ज, अन्य शुल्क माफ किया गया है, यानि अगर आपका बिजली बिल 1610 रुपए आता है तो आपके 1107 रुपए माफ़ हो जाएंगे और आपको सिर्फ 503 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा.
कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा. इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी.
महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन व जनता से बात करने पर फीडबैक आया कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए.
- मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया है.
-
- 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली… pic.twitter.com/z27tJRuyaf— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 31, 2023
मुख्यमंत्री गहलोत की इस घोषणा से राजस्थान के 11000000 घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा होगा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट में भी 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने की घोषणा की थी इसी कड़ी में महंगाई राहत कैंप के जरिए मुख्यमंत्री घरेलू निशुल्क बिजली योजना के तहत अब तक 7800000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
यह भी पढ़ेंः
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ये बड़ा ऐलान, पूरे राजस्थान के लिए है ये बड़ी सौगात
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तूफान-आंधी के साथ बारिश का कहर, 27 जिलों में अलर्ट