Rajasthan News: यात्रीगण के लिए जरूरी सूचना, ट्रेनों के प्रभावित होने से हो सकती है परेशानी, इस वजह से 4 ट्रेनें रद्द
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2494231

Rajasthan News: यात्रीगण के लिए जरूरी सूचना, ट्रेनों के प्रभावित होने से हो सकती है परेशानी, इस वजह से 4 ट्रेनें रद्द

Rajasthan News: यात्रीगण के लिए जरूरी सूचना है. ट्रेनों के प्रभावित होने से आपको परेशानी हो सकती है. जानिए कब से कब तक ट्रेने क्यों प्रभावित रहेंगी और किन 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है?

symbolic picture

Rajasthan News: जयपुर जंक्शन पर इन दिनों पुनर्निर्माण कार्य जोरों पर है. जंक्शन की बिल्डिंग को नए सिरे से बनाया जा रहा है. इसके लिए अलग-अलग सेक्शन में कार्य हो रहा है. करीब 3 माह पूर्व प्लेटफॉर्म संख्या 4 और 5 पर निर्माण कार्य के चलते ब्लॉक लिया गया था. अब 18 नवंबर से करीब 2 माह की अवधि के लिए ब्लॉक लिया जाएगा.

जयपुर जंक्शन पर करीब 750 करोड़ रुपए की लागत से चल रहे पुनर्निर्माण कार्य के चलते नवंबर से ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. अभी त्योहारी सीजन होने के चलते इस कार्य को आगे के लिए पोस्टपोन किया गया है.

दरअसल, करीब साढ़े 3 साल की अवधि में जयपुर जंक्शन का पुनर्निर्माण कार्य किया जाना है. इस दौरान स्टेशन की फर्स्ट एंट्री और सेकंड एंट्री दोनों तरफ नई बिल्डिंग बनाई जा रही है. इसके अलावा यहां एयर कॉनकोर्स भी बनाया जाना है.

एयर कॉनकोर्स निर्माण के लिए प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 पर पिलर निर्माण और कॉनकोर्स के लिए गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा. यह कार्य 18 नवंबर से लेकर 14 जनवरी तक किया जाएगा.

इस दौरान जयपुर जंक्शन से संचालित होने वाली 4 ट्रेनें पूर्ण रूप से रद्द रहेंगी, जबकि 12 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी. उत्तर-पश्चिम रेलवे ने इसके चलते यात्रियों की परेशानी मानी है, लेकिन जरूरी कार्य होने के चलते यह अगले माह से किया जाएगा.

एयर कॉनकोर्स निर्माण से 4 ट्रेनें रद्द
04703 बठिण्डा-जयपुर 29 नवंबर से 13 जनवरी तक रद्द
04704 जयपुर-बठिण्डा 29 नवंबर से 13 जनवरी तक रद्द
09639 मदार-रेवाडी 29 नवंबर से 13 जनवरी तक रद्द
09640 रेवाडी-मदार 29 नवंबर से 13 जनवरी तक रद्द

 

जयपुर जंक्शन से संचालित होने वाली 12 ट्रेनों को इस अवधि में परिवर्तित मार्ग से भी संचालित किया जाएगा. बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर ट्रेन फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रूट से संचालित होगी. अजमेर-शोलापुर-अजमेर ट्रेन अजमेर-चंदेरिया-रतलाम होकर संचालित होगी.

12 ट्रेनें आंशिक रद्द
14715 हिसार-जयपुर 18 नवंबर से 12 जनवरी तक खातीपुरा में टर्मिनेट होगी
14734 जयपुर-बठिण्डा 19 नवंबर से 13 जनवरी तक खातीपुरा से जाएगी बठिंडा
19721 जयपुर-बयाना 29 नवंबर से 13 जनवरी तक दुर्गापुरा से जाएगी बयाना
19722 बयाना-जयपुर 29 नवंबर से 13 जनवरी तक दुर्गापुरा में होगी टर्मिनेट
04173 मथुरा-जयपुर 29 नवंबर से 13 जनवरी तक खातीपुरा में होगी टर्मिनेट
04174 जयपुर-मथुरा 29 नवंबर से 13 जनवरी तक खातीपुरा से जाएगी मथुरा
14733 बठिण्डा-जयपुर 28 नवंबर से 12 जनवरी तक खातीपुरा में होगी टर्मिनेट
14716 जयपुर-हिसार 29 नवंबर से 13 जनवरी तक खातीपुरा से जाएगी हिसार
22933 बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर 2 दिसंबर से 6 जनवरी तक सांगानेर में होगी टर्मिनेट
22934 जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस 3 दिसंबर से 7 जनवरी तक सांगानेर से जाएगी बांद्रा
19711 जयपुर-भोपाल 29 नवंबर से 13 जनवरी तक कनकपुरा से जाएगी भोपाल
19712 भोपाल-जयपुर 28 नवंबर से 12 जनवरी तक कनकपुरा में होगी टर्मिनेट

रामेश्वरम-फिरोजपुर कैंट-रामेश्वरम ट्रेन फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी. श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी. दिल्ली-जोधपुर-दिल्ली ट्रेन रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी. जबकि जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी.

6 ट्रेनों का अस्थाई विस्तार 

- 22175 नागपुर-जयपुर 28 नवंबर से 9 जनवरी तक खातीपुरा तक चलेगी

- 22176 जयपुर-नागपुर 29 नवंबर से 10 जनवरी तक खातीपुरा से जाएगी नागपुर

- 22977 जयपुर-जोधपुर 1 दिसंबर से 13 जनवरी तक खातीपुरा से जाएगी जोधपुर

- 22978 जोधपुर-जयपुर 30 नवंबर से 12 जनवरी तक खातीपुरा तक चलेगी

- 20951 ओखा-जयपुर 2 दिसंबर से 6 जनवरी तक खातीपुरा तक चलेगी

- 20952 जयपुर-ओखा 3 दिसंबर से 7 जनवरी तक खातीपुरा से जाएगी ओखा

कुलमिलाकर नवंबर से जनवरी माह के दौरान 2 महीने की अवधि में करीब 35 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. हालांकि रेलवे प्रशासन प्रयास कर रहा है कि कम से कम यात्रियों को इस अवधि में परेशानी हो.

Trending news