Gold-Silver Price Update: त्योहारी सीजन आते ही सोने-चांदी के भावों में बदलाव आने लगते हैं, कभी सोना लम्बी छलांग लगा देता है तो कभी चांदी लुढ़क जाती है. आपको बता दें कि फिलहाल सोना अपने आलटाइम हाई पर है. जानें कीमतों में की बदलाव..
Trending Photos
Gold-Silver Price Update: त्यौहारों का सीजन खत्म हो चुका है और शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. शादियों का सीजन शुरू होते ही बाजार में सोने की चमक भी बढ़ने लगी है. बुधवार को सोना 556 रुपए तो चांदी 1305 रुपए महंगी हुई. बता दें कि 24 कैरेट वाला सोना 556 महंगा होकर 51514 रुपए, 23 कैरेट वाला सोना 554 रुपया महंगा होकर 51308 रुपए, 22 कैरेट वाला सोना 509 रुपया महंगा होकर 47187 रुपए, 18 कैरेट वाला सोना 417 रुपया महंगा होकर 38636 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 326 रुपये महंगा होकर 30136 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.
त्योहारी सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हालांकि गुरुवार को चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि त्योहारी सीजन में एकाएक सोने और चांदी की मांग अचानक बढ़ गई है. माना जा रहा है कि सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. कारोबारियों का कहना है कि इस बार दिवाली सीजन के दौरान एक बार फिर सोने और चांदी की कीमतें अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंच सकती है. फिलहाल नई खरीद खुदरा दुकानदारों की ओर से भी निकली है. अंतराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुख के बावजूद सोना और चांदी में आई तेजी दीपावली की रंगत को बयां कर रही है. शेयर बाजार में लगातार हलचल के चलते भी निवेशकों का रूख कीमती धातुओं की ओर होने लगा है.
आपको बता दें कि इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को जहां सोना 556 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 51514 रुपए पर बंद हुआ. वहीं पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 436 रुपए प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50958 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
साथ ही सोने की तरह बुधवार को चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. चांदी 1305 रुपए महंगा होकर 61550 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई. जबकि सोमवार को चांदी 1490 रुपए प्रति किलो की दर से महंगी होकर 60245 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी. फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4686 रुपए प्रति 10 ग्राम रुपए सस्ता बिक रहा है. वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18430 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?
Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली