RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत अपनी पहली बड़ी परीक्षा में हुए क़ामयाब, 8 सालों बाद जयपुर में हुआ अंतरराष्ट्रीय मैच का शानदार आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1029822

RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत अपनी पहली बड़ी परीक्षा में हुए क़ामयाब, 8 सालों बाद जयपुर में हुआ अंतरराष्ट्रीय मैच का शानदार आयोजन

RCA अध्यक्ष बनने के बाद वैभव गहलोत पहली बड़ी परीक्षा में क़ामयाब हुए हैं. आठ सालों के बाद जयपुर में खचाखच भरे स्टेडियम में एक शानदार रोमांचक मैच खेला गया. 

मैच के दौरान बेहतरीन इंतज़ाम नज़र आए.

Jaipur: जयपुर के SMS स्टेडियम में भारत (India) और न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के बीच खेले गये क्रिकेट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के गवाह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra), PCC चीफ़ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) भी बने. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उनकी पत्नी सुमित्रा गहलोत भी SMS स्टेडियम पहुंची. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुनीता गहलोत, आर सी ए अध्यक्ष वैभव गहलोत और PCC चीफ़ ने जयपुर में आठ सालों बाद हुए इस क्रिकेट मैच का आनंद उठाया. सुनीता गहलोत मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन पर तालियां बजाते हुए दिखाई दीं. 

यह भी पढ़ें- मोती डूंगरी मंदिर पहुंचे RCA अध्यक्ष, प्रथम पूज्य को भेंट किया T-20 मैच का पहला टिकट

 

RCA अध्यक्ष बनने के बाद वैभव गहलोत पहली बड़ी परीक्षा में क़ामयाब हुए हैं. आठ सालों के बाद जयपुर में खचाखच भरे स्टेडियम में एक शानदार रोमांचक मैच खेला गया. विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की नाकामी के बाद वैभव गहलोत और SMS स्टेडियम भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भाग्यशाली साबित हुए. आयोजन को क़ामयाब बनाने के लिए वैभव गहलोत और Rca की टीम पिछले एक महीने से तैयारी कर रही थी. 

मैच के दौरान नज़र आए बेहतरीन इंतज़ाम 
मैच के दौरान बेहतरीन इंतज़ाम नज़र आए. वैभव गहलोत आयोजन से जुड़ी हर तैयारी की मॉनिटरिंग ख़ुद कर रहे थे. RCA अध्यक्ष बनने के बाद वैभव गहलोत के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती जयपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन करवाना ही थी. उनके प्रयासों की वजह से ही जयपुर में भारत न्यूज़ीलैंड की सीरीज़ का पहला मैच कामयाबी से हुआ. 

यह भी पढ़ें- वैभव गहलोत जोधपुर दौरे पर रहे, जानिए भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर क्या कहा

 

अब उनकी मंशा जोधपुर के बरकतउल्ला क्रिकेट स्टेडियम को उसके पुराने दिन लौटाने और वहां पर भी अंतरराष्ट्रीय मैच करवाने की है. इस दिशा में प्रयास शुरू भी किए जा चुके हैं. भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत PCC अध्यक्ष ने भी ट्वीट कर बधाई दी. मुख्यमंत्री ने RCA को ग्रीस क़ामयाब आयोजन के लिए बधाई दी.

 

Trending news