सचिवालय की कैंटीन के खाने में मिले कीड़े मकोड़े, कर्मचारियों ने कैंटीन पर जड़ा ताला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1305195

सचिवालय की कैंटीन के खाने में मिले कीड़े मकोड़े, कर्मचारियों ने कैंटीन पर जड़ा ताला

सचिवालय कर्मचारी संघ की कैंटीन के खाने में कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है. जिसके बाद कर्मचारियों ने कैंटीन में ताला जड़ दिया है. 

सचिवालय की कैंटीन के खाने में मिले कीड़े मकोड़े, कर्मचारियों ने कैंटीन पर जड़ा ताला

Jaipur: सचिवालय कर्मचारी संघ की कैंटीन के खाने में कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है. कैंटीन में मिलने वाले समोसे में कीड़े मिलने के बाद कर्मचारी कैंटीन खाने की व्यवस्था से काफी नाराज हैं. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 2 लाख लोगों ने एक साथ इस जगह पहुंचकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखिए तस्वीरें

इस बात की जानकारी जब सचिवालय कर्मचारी संघ से जुड़े पदाधिकारी और अन्य कर्मचारियों  को मिली तो उन्होंने कैंटीन में जाकर वहां की परिस्थितियों का जायजा लिया. जिसे देखकर पदाधिकारी आश्चर्यचकित थे.

कैंटीन के खाने में सामान पर कीड़े मकौड़े तैर रहे थे. इस डारावनी स्तिथि को देखते हुए  कर्मचारियों ने कैंटीन पर ताला लगा दिया.

जिसके लेकर कर्मचारियों का कहना है कि जब तक खाने में सुधार नहीं होता तब तक कैंटीन बंद रहेगी. साथ ही कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि समोसे में कंकर जैसा आइटम निकला है. एक तरफ सरकार बाहर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चला रही है और कैंटीन में खाने की और साफ सफाई के हालात डरा देने वाले है.  सभी कर्मचारियों ने सचिवालय की कैंटीन के खाने की गुणवत्ता की जांच की मांग की हैं.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

मुख्यमंत्री ने पायलट पर फिर साधा निशाना, बिना नाम लिए बोले- कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़का रहे

दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर मिला हाथ कटा शव, 2 घंटे बाद सड़क पर मिला युवक का हाथ

 

Trending news