IPL 2024 Ticket Booking : राजस्थान में आईपीएल के टिकट महंगे हो गए हैं. 800 रुपए वाली टिकट 1200 रुपए की और 12 हजार वाली टिकट 20 हजार रुपए की हो गई है.राजधानी जयपुर में इन दिनों आईपीएल के टिकट को लेकर विवाद जारी है. हर जगह टिकटों की बिक्री को लेकर चर्चा हो रही है.
Trending Photos
IPL 2024 Ticket Booking : राजस्थान में आईपीएल की टिकट को लेकर बड़ी खबर है, बता दें टिकटों के दाम में अब काफी बढ़ोतरी कर दी गई है.जो टिकट पहले 800 रुपए की मिल रही थी, अब उसके दाम 1200 रुपए हो गए हैं. वहीं, 12 हजार रुपए की मिलने वाली टिकट अब 20 हजार रुपए में मिलेगी.दाम इतने बेतहाशा बढ़ गए हैं कि इसका विरोध भी शुरू हो गया है.
जहां एक ओर दर्शकों में जयपुर में होने वाले आईपीएल मैच को लेकर उत्साह है, तो वहीं, टिकट के दाम बढ़ने से थोड़ा मायूसी है. आईपीएल के मैचों के टिकटों को लेकर फिर विवाद शुरू हो गया है.
राजस्थान में आईपीएल मैचों के लिए खेल परिषद ने 7 कमेटियां बनाई हैं.लेकिन टिकट वितरण के लिए कोई कमेटी नहीं बनाई गई है,इस बार टिकिटों की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. 800 वाली 1200 की व 12 हजार वाली टिकट 20 हजार रुपए की हो गई है. सूत्रों की मानें तो आधे घंटे में तीन काउंटरों से बिक गए 2073 टिकिट. 1 हजार वाले 1783 टिकिट की ना ऑनलाइन बिक्री ना ऑफ लाइन रिकॉर्ड.
आईपीएल 2024 का आयोजन 22 मार्च से 29 मई 2024 तक होगा. IPL के मैच जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेले जाएंगे
24 मार्च 2:30 PM राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जॉइंट्स जयपुर
28 मार्च 6:30 PM राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स जयपुर
6 अप्रैल 6:30 PM राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जयपुर
राजस्थान के SMS स्टेडियम में 3 आईपीएल मैचों का आयोजन होगा. राजस्थान की टीम को चीयर करने के लिए इन तीन दिन टिकट बुक करवा सकेंगे.
#Jaipur : आईपीएल के मैचों के टिकटों को लेकर फिर विवाद@Dineshtiwaridau #IPL2024 #RajasthanWithZee pic.twitter.com/KlnLH7qg18
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 20, 2024
ये भी पढ़ें- JEN पेपर लीक प्रकरण: ढूंढती रही SOG, मजे से सरकारी सैलरी उठाता रहा सतवीर चौधरी, फिर फरार