Jaipur Grater Nagar Nigam News: जयपुर नगर निगम ग्रेटर के 150 वार्डों में विकास की रफ्तार को बढाने के लिए 112 करोड़ रूपए खर्च होंगे. पहले चरण में 60 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
Trending Photos
Jaipur Grater Nagar Nigam News: जयपुर नगर निगम ग्रेटर के 150 वार्डों में विकास की रफ्तार को बढाने के लिए 112 करोड़ रूपए खर्च होंगे. पहले चरण में 60 करोड़ रुपए खर्च होंगे. प्रति वार्ड के हिसाब से 40-40 लाख रुपए के वर्क ऑर्डर भी कर दिए गए हैं. प्रत्येक पार्षद 40 लाख रुपए में से 20 लाख रुपए की सड़क और शेष रहे 20 लाख रुपए से फुटपाथ का सौंदर्यीकरण करवा सकेंगे. इसके लिए इंटरलॉकिंग लगा सकेंगे.
निगम आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि जेडीए और आवासन मंडल से भी राशि मिलनी हैं.इस पैसे से वार्डों के विकास कार्य कराए जाएंगे.उम्मीद है कि यह पैसा जल्द मिल जाएगा. इस बार वार्डों में विकास कार्यों का बजट ग्रेटर सरकार ने बढ़ाया है. पिछली बार प्रत्येक वार्ड को 50 लाख रुपए सिविल वर्क और पांच लाख रुपए पार्कों के लिए दिए गए थे. इस बार इसके बढ़ाकर 75 लाख रुपए किया गया है. इनमें पांच लाख रुपए के काम तो पार्षद तुरंत करवा सकेगा.
इसमें सड़कों से लेकर नालियों की मरम्मत और पार्कों की दीवार और गेट को सही कराने जैसे काम हैं. नगर निगम के पास कॉलोनियों की ही सड़के ही बची हैं. पिछले दो वर्ष से जेडीए 60 फीट और इससे बड़ी सड़कों का निर्माण कार्य करवा रहा है. निकायों की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए शहरी क्षेत्र में भी सार्वजनिक निर्माण विभाग सड़कें बना रहा है.
ये भी पढ़ें- अधिकारी बोले- जयपुर स्मार्ट सिटी 130 में 100 काम पूरे तो सांसद ने चैलेंज करते हुए कहा 10 काम भी बता दें
जयपुर शहर में दो नगर निगम होने से 60 किमी सड़कें पिछले दो वर्ष से बनाई जा रही हैं. मेयर डॉ.सौम्या गुर्जर की माने तो 40 लाख रुपए प्रति वार्ड के हिसाब से टेंडर कर दिए गए हैं.कुछ वार्डों में काम भी शुरू हुए हैं. वार्डों के विकास कार्यों के लिए शेष पैसा भी जल्द दिया जाएगा.