Jaipur News: नाहरगढ़ के जंगल में लापता हुए दो भाई, एक ही मौत, दूसरे की पांचवें दिन बाद भी तलाश जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2417300

Jaipur News: नाहरगढ़ के जंगल में लापता हुए दो भाई, एक ही मौत, दूसरे की पांचवें दिन बाद भी तलाश जारी

Jaipur News: नाहरगढ़ के जंगल में घूमने निकले दो भाइयों में से एक भाई का शव मिलने के बाद दूसरे भाई का पांचवें दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, पुलिस, वन विभाग सहित कई टीम राहुल की तलाश में जंगल का चप्पा-चप्पा छान रही हैं. 

Jaipur News

Jaipur News: नाहरगढ़ के जंगल में घूमने निकले दो भाइयों में से एक भाई का शव मिलने के बाद दूसरे भाई का पांचवें दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, पुलिस, वन विभाग सहित कई टीम राहुल की तलाश में जंगल का चप्पा-चप्पा छान रही हैं. वहीं, आज हेलीकॉप्टर के जरिए भी जंगल में राहुल की तलाश की गई और अनेक टीम बनाकर घने जंगलों के अंदर भेजी गई. घने जंगलों के अंदर जाकर टीम के सदस्यों ने टायर जलाकर धुंआ किया और हेलीकॉप्टर को सिग्नल भेजा ताकि उस क्षेत्र में गहन सर्च किया जा सके.

रास्ता भटकने की वजह से भटक गए थे दोनों भाई
रविवार को शास्त्री नगर से आशीष और राहुल दोनों भाई नाहरगढ़ के जंगल में घूमने के लिए निकले और रास्ता भटकने के चलते दोनों एक दूसरे से बिछड़ गए. इसके बाद आशीष ने अपने परिजनों से फोन के जरिए संपर्क कर यह बात भी बताई कि वह राहुल से बिछड़ गया है और जंगल में भटक गया है. इसके बाद सोमवार सुबह आशीष की लाश जंगल में झाड़ियां के अंदर से बरामद की गई. वहीं, राहुल का आज 5 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है. इसके साथ ही आशीष के शव का परिजनों ने आज दाह संस्कार भी कर दिया. इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए 18 सदस्यी SIT का भी गठन किया जा चुका है.

पांचवें दिन भी जारी है राहुल की तलाश
राहुल की तलाश में आज पांचवे दिन तीन उच्च क्वालिटी के ड्रोन शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती और ब्रह्मपुरी इलाके से उड़ाकर जंगल के अलग-अलग इलाकों में छानबीन की गई. इसके साथ ही 200 से अधिक लोगों की टीम कांबिंग करते हुए जंगल के अंदर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाती रही. इसके साथ ही हेलीकॉप्टर के जरिए भी पुलिस के आला अधिकारियों ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन उसमें भी उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हुई. अब SIT इस पूरे प्रकरण के अन्य पहलुओं को भी मद्देनजर रखकर जांच कर रही है.

जयपुर पुलिस के लिए बड़ा सर्च ऑपरेशन 
जयपुर पुलिस के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन है लेकिन उसके बावजूद राहुल का 5 दिन बाद भी कोई सुराग न मिलाना पुलिस के लिए एक बड़ी समस्या बना हुआ है. सबसे बड़ा प्रश्न यही है कि आखिर राहुल गया तो गया कहां. फिलहाल पुलिस के आलाधिकारियों को अभी भी यह आस है कि वह राहुल को सकुशल ढूंढ कर उसके परिजनों के सुपुर्द करेंगे. जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट.

ये भी पढ़ेंः 5 राशियों के लिए कठिन दिन आज, मौज काटेंगे कन्या-तुला-धनु राशि के लोग, पढ़ें राशिफल

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news