Jaipur: नगर निगम जयपुर में चुनावी घमासान, नामांकन भरने के लिए उम्मीदवारों की भारी भीड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1362931

Jaipur: नगर निगम जयपुर में चुनावी घमासान, नामांकन भरने के लिए उम्मीदवारों की भारी भीड़

Jaipur: जयपुर शहर में आने वाले कुछ दिन तक सफाई व्यवस्था प्रभावित रह सकती है. क्योंकि जयपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारी संगठन के चुनाव शुरू हो गए है. ऐसे में सभी सफाई कर्मचारी अब इन चुनावों में जुट गए है. 

चुनावी घमासान

Jaipur: जयपुर शहर में आने वाले कुछ दिन तक सफाई व्यवस्था प्रभावित रह सकती है. क्योंकि जयपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारी संगठन के चुनाव शुरू हो गए है. ऐसे में सभी सफाई कर्मचारी अब इन चुनावों में जुट गए है.

आज जयपुर नगर निगम ग्रेटर में नामांकन भरने के पहले दिन उम्मीदवारों की जबरदस्त भीड़ रही. लालकोठी स्थित नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर नामांकन भरने के लिए लंबी लाइन लगी. चुनाव के लिए जारी शेड्यूल के मुताबिक नामांकन 22 और 23 सितंबर को जमा किए जाएंगे. सभी नामांकनों की जांच 27 सितंबर तक की जाएगी और इसी दिन शाम 5 बजे तक योग्य उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जाएगी. 

नाम वापसी के लिए उम्मीदवारों को 30 सितम्बर तक का समय दिया है. इसके बाद 14 अक्टूबर को सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक वोटिंग की जाएगी और उसी दिन शाम 5 बजे मतगणना करके रिजल्ट जारी किया जाएगा. करीब 3 साल बाद हो रहे इन चुनावों में इस बार एक अध्यक्ष पद और 250 वार्ड मेम्बर्स के लिए चुनाव करवाए जा रहे है. हैरिटेज और ग्रेटर के सभी 250 वार्डों के लिए हर वार्ड में एक प्रतिनिधि चुना जाएगा, जबकि अध्यक्ष दोनों नगर निगम के लिए एक ही होगा. इन सभी का कार्यकाल 2 साल का होगा. इन चुनावों में 8200 से ज्यादा सफाई कर्मचारी वोटिंग करेंगे. 

यह भी पढ़ें - BSER REET Result 2022: रीट का काउंटडाउन शुरू, reetbser2022.in पर रखें पैनी नजर

प्रत्येक मतदाता दो वोट डालेंगे, एक अध्यक्ष पद के लिए और दूसरा अपने वार्ड प्रतिनिधि के लिए. हर वार्ड के लिए अध्यक्ष पद पर वोट देने वाला बैलेट पेपर कॉमन होगा, जबकि वार्ड प्रतिनिधि का बैलेट पेपर अलग-अलग होगा. जयपुर नगर निगम में 3 साल बाद सफाई कर्मचारी संगठन के चुनाव हो रहे है. इससे पहले 14 मार्च 2019 में चुनाव हुए थे, जिसके बाद से यहां चुनाव नहीं हुए. नगर निगम जयपुर का विभाजन होने के बाद यहां दो अलग-अलग संगठन बन गए, जिसमें से एक संगठन ने नगर निगम में अलग-अलग चुनाव करवाने की मांग की थी, जिसके बाद मामला कोर्ट में चला गया था.

Reporter: Anup Sharma

खबरें और भी हैं...

RSMSSB Rajasthan CET 2022: राजस्थान समान पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 8 सेवाओं में भरे जाएंगे 2900 पद

Ashok Gehlot: अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री रहते बीडी कल्ला को CM बनाने की हुई थी तैयारी, फिर कैसे बिगड़ा गणित

इन्वेस्टमेंट समिट: माइंस क्षेत्र में 3057 करोड़ का हुआ निवेश, खुली रोजगार की राह

NIA Raid: बारां मे सुबह 4 बजे एनआईए ने की छापेमारी, एसडीपीआई के जिला सचिव को किया गिरफ्तार

Trending news