Jaipur: आमेर के जाजोलाई की तलाई में तेजादशमी पर मेले का हुआ आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1337435

Jaipur: आमेर के जाजोलाई की तलाई में तेजादशमी पर मेले का हुआ आयोजन

 जाजोलाई की तलाई स्थित तेजाजी मंदिर की ऐसी मान्यता है कि तेजा दशमी के दिन साक्षात सांप के रूप में दर्शन देते हैं.

Jaipur: आमेर के जाजोलाई की तलाई में तेजादशमी पर मेले का हुआ आयोजन

Jaipur: प्रदेशभर में तेजादशमी की धूम है. राजधानी जयपुर के आमेर स्थित जाजोलाई की तलाई में तेजादशमी मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ मेले में शामिल होते दिखाई दिए. तेजाजी महाराज का स्थान होने से दूर दराज से लोग तेजाजी महाराज के दर्शन करने पहुंचते है.

वहीं, मंदिर पुजारी द्वारा तेजाजी की सवारी के दर्शन कर सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हैं. जाजोलाई की तलाई स्थित तेजाजी मंदिर की ऐसी मान्यता है कि तेजा दशमी के दिन साक्षात सांप के रूप में दर्शन देते हैं.

जयपुर जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें-  राजस्थान में सचिन पायलट के जन्मदिन से पहले की ये तस्वीरें, शक्तिप्रदर्शन के क्या है सियासी मायने

तेजाजी का घुडला सांप को गले में डालकर परिक्रमा लगाते हुए भक्तो को दर्शन देते है. कई सालों से लोग जहरीले सांप के काटने का इलाज कराने पहुंचते है. जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग तेजाजी महाराज के दर्शन करने पहुंचते है. विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ तेजाजी की पूजा अर्चना की जाती है. तेजाजी के खीर,पुए और पूड़ी का भोग लगाया जाता है. इस साल तेजाजी महाराज व हीरामल महाराज के 29 वां मेला का आयोजन किया जा रहा है.

Trending news