छोटीकाशी में गणेश चतुर्थी को लेकर अब गणपति बप्पा मोरिया के जयकारें गूंजने लगे है. राजधानी के मोतीडूंगरी गणेश मंदिर, श्वेत सिद्धि विनायक गणेश मंदिर सहित अन्य गणेश मंदिरों में बुधवार से नौ दिवसीय गणेश महोउत्सव का आयोजन शुरू हो गया है.
Trending Photos
Jaipur: छोटीकाशी में गणेश चतुर्थी को लेकर अब गणपति बप्पा मोरिया के जयकारें गूंजने लगे है. राजधानी के मोतीडूंगरी गणेश मंदिर, श्वेत सिद्धि विनायक गणेश मंदिर सहित अन्य गणेश मंदिरों में बुधवार से नौ दिवसीय गणेश महोउत्सव का आयोजन शुरू हो गया है.
इस मौके पर मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में 24 अगस्त से शुरू होने वाली झांकी की शुरूआत मोदक झांकी से हुई. शर्मा ने बताया कि इस मौके पर मंदिर में बाहर का प्रसाद नहीं चढ़ाया जाएगा.
भगवान को नई पोशाक धारण करवाने के साथ ही गजानन माणक पन्ना युक्त मुकुट धारण करवाया. झांकी में 251 किलो के दो मुख्य मोदक, वहीं पांच मोदक 51 किलो के, 21 मोदक 21 किलो के और 1100 मोदक सवा किलो के साथ अन्य छोटे मोदक अर्पित किये गए.
भक्तों को शाम 6.30 बजे से 30 हजार से अधिक छोटे लड्डूओं का प्रसाद बांटा जाएगा. झांकी के अंदर गणेश जी को चांदी के सिंघासन पर विराजमान किया गया. महोत्सव के तहत गुरूवार को गुरु पुष्य नक्षत्र पर गजानन महाराज के पंचामृत अभिषेक होगा, जिसमें 500 किलो दूध, 50 किलो बूरा, 100 किलो दही व 11 किलो घी व 11 किलो शहद से पंचामृत अभिषेक होगा.
इस दिन ध्वज पूजन भी किया जाएगा. मंदिर में महोत्सव के तहत 26 से 29 अगस्त तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या होगी. इसमें ध्रुवपद गायन, कत्थक नत्य व सुगम संगीत का आयोजन होगा। 30 अगस्त को सिंजारा पर्व मनाया जाएगा.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- Flood In Rajasthan : राजस्थान में कई जिलों में बाढ़ के हालात, उफान पर नदियां, लबालब बांध
यह भी पढ़ेंः बीसलपुर परियोजना शटडाउन, आज शाम तक इन इलाकों में नहीं आएगा पानी