Gold Silver Price Update: सोना-चांदी हुआ मंदा, जानिए क्या है ताजा भाव...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1340522

Gold Silver Price Update: सोना-चांदी हुआ मंदा, जानिए क्या है ताजा भाव...

जयपुर सराफा कमेटी कि ओर से जारी भाव के अनुसार सोना 24 कैरेट आज 52 हजार रुपए से नीचे आया. चांदी कीमतों में आज भारी गिरावट रही, कीमतें आज 55 हजार रुपए प्रति किलो से नीचे रही. 

गोल्ड सिल्वर

Gold Silver Price Update: कारोबारी सप्ताह के लगातार पहले और दूसरे दिन उछाल के बाद तीसरे दिन सोना-चांदी मंदा रहा. कीमती धातुओं के कीमतों में आज रिकॉर्ड गिरावट देखी गई. चांदी कीमतों में 800 रुपए प्रति किलो की बड़ी गिरावट रही. जिससे सितंबर महिने की शुरूआत में आई गिरावट से निवेशक भी सक्रिय हुए हैं. चांदी की विदेशी मांग में गिरावट और इस क्रिसमस अधिकतर डिमांड में चांदी ऑटिकल्स से दूरी का असर कीमतों पर पड़ने लगा है. सोना 24 कैरेट आज 52 हजार रुपए से नीचे आया. जयपुर में सोना 24 कैरेट कीमतें 51 हजार 750 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है. सोना आज सभी सेगमेंट में 500 से 550 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट पर रही. अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव के बीच कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. वहीं घरेलू बाजार में खरीददारी में तेजी देखी गई. आगामी सौदों को लेकर भी बाजार सुस्त नजर आया. शेयर बाजार में जारी उतार चढ़ाव का असर कीमती धातुओं पर भी है, ऐसे में निवेशक भी कीमती धातुओं में निवेश से बच रहें हैं.

 

दो दिन के तेजी के बाद फिर से सोना-चांदी मंदा

सोना कीमतों में आज 550 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई

चांदी कीमतों में 800 रुपए प्रति किलो की कमजोरी

सोना 24 कैरेट 51,750 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर

सोना जेवराती 49,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर

सोना 18 कैरेट 42,200 रुपए प्रति दस ग्राम रहा

सोना 14 कैरेट 33,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर

54 हजार 500 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें

जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव

जयपुर सराफा कमेटी कि ओर से जारी भाव के अनुसार सोना 24 कैरेट आज 52 हजार रुपए से नीचे आया. जयपुर में सोना 24 कैरेट कीमतें 51 हजार 750 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है. सोना आज सभी सेगमेंट में 500 से 550 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट पर रहा. चांदी कीमतों में भी आज जबरदस्त मंदा रहा, चांदी में 800 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही. सोना 24 कैरेट सेगमेंट में 550 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट देखी गई. सोना 24 कैरेट 51,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, वहीं सोना जेवराती 49,400 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 33,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.

चांदी कीमतों में आज भारी गिरावट रही, कीमतें आज 55 हजार रुपए प्रति किलो से नीचे रही. चांदी जयपुर के बाजार में 54 हजार 500 रुपये प्रति किलो रही. चांदी घरेलू बाजार में आज 800 रुपए प्रति किलो तक गिरावट रही. अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव का असर कीमतों पर पड़ता दिखाई दे रहा है. बड़े बॉयर्स और फैक्ट्रियों से खरीद सीमित रही.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- इस तरह से करें पितरों का तर्पण, दूर होंगे कुंडली के सभी पितृ दोष

यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार

Trending news