जयपुर के मुहाना इलाके में स्वर्ण विहार योजना (Swarn Vihar Scheme) में बनी गोकुलधाम रेजिडेंसी के 9 फ्लैटों में से 2 खाली फ्लैट पर आज जेडीए अधिकारियों ने कब्जा कर लिया.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर के मुहाना इलाके में स्वर्ण विहार योजना (Swarn Vihar Scheme) में बनी गोकुलधाम रेजिडेंसी के 9 फ्लैटों में से 2 खाली फ्लैट पर आज जेडीए अधिकारियों ने कब्जा कर लिया. ये वहीं फ्लैट है, जिनको मार्च 2019 में जेडीए (JDA) ने अवैध मानते हुए सील किया था. सील होने के कुछ समय बाद बिल्डर ने इन सील फ्लैट में 7 फ्लैट को बेचकर उसमें परिवारों को शिफ्ट कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस की महारैली में Sonia Gandhi के आने पर संशय, सुरजेवाला ने कही ये बात
जेडीए के मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक रघुवीर सैनी (Raghuvir Saini) ने बताया कि आज जेडीए की टीम ने 9 फ्लैट्स में से जो 2 फ्लैट खाली थे, उनका कब्जा लेकर उनको सील कर दिया है. इसके अलावा इसी टॉवर में बिल्डर ने पार्किंग एरिया में जो नये 5 शटर लगाकर अवैध दुकानें बनाई थी, उनको सील किया गया है. इसके अलावा जिन 7 फ्लैट्स में परिवार रह रहे हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए मुहाना थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले जेडीए ने सील बिल्डिंगों का मौका रिपोर्ट करवाया था, जिसमें जांच में इस बिल्डिंग में जब परिवारों को रहते देखा तो जेडीए अधिकारियों के होश उड़ गए क्योंकि इस बिल्डिंग को अवैध मानते हुए जेडीए ने मार्च 2019 में सील किया था और इसमें बने सभी 9 फ्लैट्स को सील करते हुए अपने कब्जे में ले लिया था. लेकिन बिल्डर ने पीछे से बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाए फ्लैटों की सील को तोड़ दिया और उन फ्लैट को बेच दिया था.