Kotputli: स्कॉर्पियो लूट मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को पकड़ा, अन्य की तलाश जारी, कार बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1424064

Kotputli: स्कॉर्पियो लूट मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को पकड़ा, अन्य की तलाश जारी, कार बरामद

Kotputli, Jaipur news: शाहपुरा थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से लूटी गई स्कॉर्पियो कार भी बरामद की है. 

Kotputli: स्कॉर्पियो लूट मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को पकड़ा, अन्य की तलाश जारी, कार बरामद

Kotputli, Jaipur news: शाहपुरा थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से लूटी गई स्कॉर्पियो कार भी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी मनीष भड़भूज्या अलवर के टपूकड़ा का रहने वाला है. शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कृष्णिया ने बताया कि 30 अक्टूबर को एमपी के बड़ौदा निवासी ताहिर स्कॉर्पियो को बुकिंग पर सवारियां लेकर खाटूश्यामजी गया था. खाटूश्यामजी में सवारियों को उतारकर स्कॉर्पियो में बैठा था. इस दौरान आरोपी मनीष और उसका साथी छोटू बंगाली ताहिर के पास आए और बातें करने लगे. 

आरोपी मनीष ने ताहिर को बातों में उलझाकर पास स्थित एक दुकान से जूस मंगवाया. आरोपियों ने जूस में नशे की गोली मिलाकर ताहिर को पिला दिया. जूस पीने के बाद ताहिर बेहोश हो गया, इसके बाद आरोपी मनीष और छोटू बंगाली स्कॉर्पियो कार में ताहिर को डालकर शाहपुरा पहुंचे, यहां हाइवे स्थित राजपुरा पुलिया के पास आरोपियों ने ताहिर को सड़क पर पटक दिया और स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान में डॉक्टर बनने का सपना हुआ महंगा, पिछले साल के मुकाबले 10% तक बढ़ी मेडिकल फीस

स्थानीय लोगों की सूचना पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश स्कॉर्पियो चालक ताहिर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जयपुर रेफर किया गया. ताहिर के होश आने के बाद पुलिस ने उससे मामले की जानकारी ली. आरोपियों को पकड़ने के लिए जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल के निर्देश पर शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर रामकुंवार, हैड कांस्टेबल यज्ञवीर, शिवराजसिंह, कांस्टेबल कमलेश, सूरजमल और राकेश की टीम गठित की गई. 

गठित टीम ने स्कॉर्पियो कार के नम्बरो के आधार पर मामले की जांच शुरू की है. इस दौरान पुलिस टीम ने तकनीकी संसाधनों की सहायता से आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है और इस प्रकार की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने आरोपी से लूटी गई स्कॉर्पियो कार भी बरामद कर ली. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और फरार अन्य आरोपी की तलाश कर रही है.

Reporter: Amit Yadav

खबरें और भी हैं...

Dev Uthani Ekadashi 2022: देवउठनी पर सावों की धूम, 50 करोड़ का होगा व्यापार, होंगी सात हजार शादियां

अलवर: लड़के के ताऊ ने मांगे 11 लाख और 11 सोने की अंगूठी, दुल्हन बोली- तू जा रे

अजमेर: हनुमान बेनीवाल के लिए गांव-गांव जाकर वोट मांग रही किन्नर सुशीला, वीडियो वायरल

Trending news