Jaipur Nagar Nigam Heritage Ward Election: सर्दी का सितम, लेकिन मतदाताओं में जोश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1052246

Jaipur Nagar Nigam Heritage Ward Election: सर्दी का सितम, लेकिन मतदाताओं में जोश

जयपुर नगर निगम हेरिटेज के 2 वार्डों के लिए मतदान (Jaipur Nagar Nigam Heritage Ward Election) शुरू हो गया है. वार्ड 57 और 97 में शाम 5:30 बजे तक मतदान में दोनों वार्डों में 23 पोलिंग बूथ पर 21 हजार 322 मतदाता अपना मत देकर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 

वार्ड संख्या 57 में 13 बूथों पर 11 हजार 798 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

Jaipur: जयपुर नगर निगम हेरिटेज के 2 वार्डों के लिए मतदान (Jaipur Nagar Nigam Heritage Ward Election) शुरू हो गया है. वार्ड 57 और 97 में शाम 5:30 बजे तक मतदान में दोनों वार्डों में 23 पोलिंग बूथ पर 21 हजार 322 मतदाता अपना मत देकर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. सर्दी के सितम में सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही युवा से लेकर बुजुर्गों का मतदान केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गया. 

वार्ड संख्या 57 में 13 बूथों पर 11 हजार 798 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वार्ड संख्या 97 में 10 बूथों पर 9 हजार 524 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. 23 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. वार्ड 57 और 97 में चार-चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 

यह भी पढ़ें: कोल माइंस पर गहलोत और बघेल टकराए, सोनिया गांधी से की गई हस्तक्षेप की मांग

वार्ड 97 में कांग्रेस से सुनीता और भाजपा से प्रेमदेवी और निर्दलीय उम्मीदवार लीला देवी, भारती सिसोदिया ने भी ताल ठोक रखी है. जबकि वार्ड 57 से भाजपा के हिमांशु ढलेत और कांग्रेस से महेश तम्बोली, निर्दलीय उम्मीदवार सुरेश कुमार वर्मा और घनश्याम भी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं.

Trending news