Jaipur News:देश की पश्चिमी सरहद पर सैन्य बलों की सुगम आवाजाही और बॉर्डर के बाशिंदों को मूलभूत सुविधा के लिए शुरु किए गए भारत माला प्रोजेक्ट की सुरक्षा को लेकर चिंता उठी तो राज्य की भजन लाल सरकार ने अभयदान दे दिया.
Trending Photos
Jaipur News: देश की पश्चिमी सरहद पर सैन्य बलों की सुगम आवाजाही और बॉर्डर के बाशिंदों को मूलभूत सुविधा के लिए शुरु किए गए भारत माला प्रोजेक्ट की सुरक्षा को लेकर चिंता उठी तो राज्य की भजन लाल सरकार ने अभयदान दे दिया. राज्य सरकार ने भारतमाला प्रोजेक्ट के सम्बंधित एरिया में दो नए पुलिस थाने तथा बीस पुलिस चौकियां खोल दी है.राजस्थान पुलिस के जवान भारत माला प्रोजेक्ट की सुरक्षा के साथ ही बॉर्डर पर अपराधियों की निगरानी करेगी.
देश में लोगों और माल की आवाजाही सुगम बनाने के लिए केंद्र सरकार ने भारत माला प्रोजेक्ट शुरू किया. वहीं देश की सुरक्षा के लिहाज से अहम माना जा रहा भारतमाला सड़क प्रोजेक्ट से जैसलमेर-बाड़मेर जिले से लगती भारत-पाक सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां बढ़ गई है.
परियोजना के तहत बन रहे एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियां फर्राटे से दौड़ने लगी है. सरहदी जिले के सीमावर्ती गांवों में बेहतर सड़कों का जाल बिछने से आवागमन में तो सुविधा मिली ही है, लेकिन अपराधियों पर निगरानी भी चुनौती बन गई. जैसलमेर-बाड़मेर जिले के सीमावर्ती इलाके से गुजर रहे इस हाईवे पर एक भी पुलिस थाना नहीं होने के चलते यहां मार्ग परेशानी बन गया.
सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ी तो मामला राज्य सरकार के पास पहुंचा. राज्य सरकार ने पुलिस मुख्यालय के दो नए पुलिस थानों और बीस पुलिस चौकियों के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी.
दो थाने और बीस पुलिस चौकियों को मंजूरी
राज्य सरकार ने भारत माला प्रोजेक्ट की सुरक्षा और बॉर्डर की सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय से थानों और चौकियों का प्रस्ताव भेजा गया. वित्त विभाग की सहमति के बाद गृह विभाग ने इनके लिए पदों और संसाधनों की मंजूरी दे दी.
- पीटीएम थाना जैसलमेर - एक पुलिस इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर, चार एएसआई सहित 45 पद स्वीकृत किए गए.
- जैसलमेर के ही म्यांजलार पुलिस चौकी को क्रमोन्नत कर नया पुलिस थाना बना दिया गया. इसमें भी एक पुलिस इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर, चार एएसआई सहित 45 पद स्वीकृत किए गए.
- पुलिस चौकी म्यांजलार को क्रमोन्नत कर थाना बनाए जाने का औचित्य -
- म्यांजलार क्षेत्र थाना से बरूख पश्चिम करीब 60 किमी है. राजस्व गांव पोछिणा थाना से 90 किमी व राजस्व गांव करडा पुलिस थाना से 100 किमी की दूरी पर है . ग्राम पंचायत सत्तो थाना से 45 किमी दूर, खालतोवाला थाना से 52 किमी दूरी है. कस्बा म्यांजलार की जिला मुख्यालय से दूरी 105 किमी है. श्क
- म्यांजलार से अन्तर्राष्ट्रीय पाक सीमा 33 किमी दूरी पर है, जिसकी 28 किमी सीमा पाक सीमा से लगी है
- भारतमाला सड़क परियोजना के तहत बनने वाली सड़क का 45 किमी सड़क चौकी म्यांजलार क्षेत्र मे आती है.
नए पुलिस थाना पी.टी.एम. खुलवाने का औचित्य
- नए पुलिस थाना पी.टी.एम. की जिला मूख्यालय से दूरी 75 कि.मी. है. पी.टी.एम. का सम्पूर्ण क्षेत्र नहरी होने से लोग अपने अपने मुरब्बों में खेती कर रहे हैं. भारतमाला रोड़ का लगभग 67 किलोमीटर का ऐरिया पी.टी.एम. थाना क्षेत्र में शामिल किया जाएगा.
- पीटीएम पुलिस थाना क्षेत्र से जैसलमेर, जोधपुर, बाडमेर, गंगानगर, बीकानेर, सीकर झुंझुनू के लिए प्राईवेट बसों का प्रतिदिन आवागमन होने के कारण कानून-व्यवस्था बनाए रखने के नया थाना जरूरी है.
यहां खोली गई है चौकियां
प्रदेश के अन्तर्राष्ट्रीय सीमावर्ती जिलों में एक्सियल रोड़ एवं भारतमाला प्रोजेक्ट की सुरक्षा को देखते हुए चार जिलों में 20 पुलिस चौकियां खोली गई है.
- गंगानगर जिले में पांच पुलिस चौकी साधुवाली, 17 जैड, कमीनपुरा तिराहा, जोवर सिंहपुर तिराहा, 71 आरबी खोलने पर मंजूरी दी गई.
- बाडमेर जिले में हरपालिया (पुलिस थाना सेड़वा), पुलिस चौकी तड़ला (पुलिस थाना बाखासर), पुलिस चौकी मिठडाउ (पुलिस थाना बीजराड), पुलिस चौकी ईटादा (पुलिस थाना धनाऊ), पुलिस चौकी सुन्दरा (पुलिस थाना गडरारोड) एवं पुलिस चौकी गागरिया (पुलिस थाना रामसर) स्थापित की गई है
- बीकानेर में सत्तासर, आरडी 682, आरडी 95, 16 केएचएम पुलिस चौकी मंजूर की गई है.
- जैसलमेर जिले में लुणार, घनाना, घोटारू, भारेवाला और 192 आरडी पुलिस चौकी को मंजूरी दी गई है.
-इन पुलिस चौकियों में एक सब इंस्पेक्टर, 6 कांस्टेबल सहित सात पदों को मंजूरी दी गई है.
- थानों और पुलिस चौकियों में फर्नीचर, मोटसाइकिज और वायलेस सेट सहित अन्य संसाधनों को मंजूरी दी गई.
यह भी पढ़ें:Jaipur News:राजस्थान के इस डेंटल हॉस्पिटल में नारी शक्ति पर बड़ा जिम्मा,70 प्रतिशत महिलाएं दे रहीं सेवाएं..