Jaipur News: पेड़ की टहनी टूटकर गिरने से युवक की मौत, राज्य सरकार दे 5.10 लाख का मुआवजा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2141324

Jaipur News: पेड़ की टहनी टूटकर गिरने से युवक की मौत, राज्य सरकार दे 5.10 लाख का मुआवजा

Rajasthan News: जयपुर जिले के हसनपुरा की सरकारी रोड पर ओलिया मस्जिद के पास लगे सालों पुराने पेड़ की टहनी गिरने से एक युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में फैसला सुनाते हुए कोर्ट सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने को कहा है. 

 

Jaipur District Court Zee Rajasthan

Jaipur News: जिला न्यायालय क्रम-9 महानगर, प्रथम ने पेड़ की टहनी टूटकर गिरने के चलते 16 वर्षीय युवक की मौत के मामले में राज्य सरकार को कहा है कि वह मृतक के परिजनों को 5.10 लाख रुपए की राशि अदा करें. अदालत ने इस राशि पर वाद दायर करने की तिथि से छह फीसदी ब्याज भी अदा करने को कहा है. अदालत ने यह आदेश संतोष देवी व अन्य की ओर से दायर वाद पर सुनवाई करते हुए दिए. 

दूध लेने गया था युवक 

वाद में सार्वजनिक निर्माण विभाग, कलेक्टर और नगर निगम को पक्षकार बनाया गया. वाद में कहा गया कि हसनपुरा की सरकारी रोड पर ओलिया मस्जिद के पास सालों पुराना नीम का पेड़ उगा हुआ है, जिसकी टहनियां जर्जर हालत में है, जिसके कारण तेज हवा में टहनियां गिरने से जान-माल का खतरा रहता है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत दी, लेकिन अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया. वाद में कहा गया कि 15 अगस्त, 2019 को वादी का बेटा करण कुमार सुबह दूध लेने गया था. इस दौरान अचानक इस पेड़ की टहनी टूटकर करण पर गिर गई और वह घायल हो गया.  ऐसे में उसे ट्रोमा सेंटर भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. 

पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का आदेश 

वाद में कहा गया कि सार्वजनिक निर्माण का कर्तव्य है कि वह अपने अधीन आने वाली सडक़ों का रखरखाव करे और दोनों ओर लगे जर्जर पेडों को हटाए. वहीं, कलेक्टर की ड्यूटी है कि वह जर्जर मकान और जर्जर पेड़ों को हटाए. वहीं निगम का भी कर्तव्य है कि जर्जर पेड़ों को हटाए, जिसके चलते दुर्घटनाएं नहीं हो. इसके बावजूद भी तीनों विभाग अपना काम करने में असफल रहे हैं, जिसके कारण हुई दुर्घटना में उनके बेटे की मौत हुई. इसलिए उन्हें मुआवजा दिलाया जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने अप्रार्थी विभागों पर हर्जाना लगाया है.  

रिपोर्टर- महेश पारीक

ये भी पढ़ें- Jhalawar News: हत्या या हादसा! कोटा स्टोन फैक्ट्री के पानी टैंक में मिला मजदूर का शव

Trending news