Jaipur News: जयपुर जिला कलेक्टर ने ठंड को देखते हुए 8 जनवरी तक जयपुर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों मैं अवकाश घोषित कर दिया है. शुक्रवार को भी जयपुर सहित प्रदेश में कई जिलों में घना कोहरा दर्ज किया गया.
Trending Photos
Jaipur: प्रदेश मैं सर्दी का सितम जारी है, मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में सर्दी से राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. हाड़ कपानें वाली सर्दी को देखते हुए जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने 8 जनवरी तक जयपुर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों मैं अवकाश घोषित कर दिया है. आज भी जयपुर सहित प्रदेश में कई जिलों में घना कोहरा दर्ज किया गया. दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वही प्रदेश के कुछ जिलों में रात के न्यूनतम तापमान में में एक से 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें - लादेन पर अस्पताल में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी में 2 महिलाएं घायल, वीडियो वायरल
बीती रात 2 जिलों का तापमान माइनस डिग्री में पहुंच गया है. प्रदेश में पिछले 5 दिन से हाड़ कपानें वाली सर्दी पड़ रही है. बीती रात सीकर और चूरू का न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस रहा. वही फतेहपुर सीकर जिले का न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री रहा. चूरू ज़िले का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री रहा बांरा जिले का न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री दर्ज किया गया. बीती रात बाड़मेर जिले का न्यूनतम तापमान सबसे ज्यादा,बाड़मेर जिले में रात का तापमान 7.2 डिग्री दर्ज किया गया प्रदेश के अन्य जिलों के बीती रात न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो बीती रात अजमेर जिले का रात का न्यूनतम तापमान 4.. डिग्री रहा, भीलवाड़ा जिले का रात का तापमान 1.6 डिग्री रहा, वनस्थली का न्यूनतम तापमान 1.6 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें - भाजपा की जन आक्रोश सभा में देसी रसिया गाने में महिला डांसर ने किया डांस, वीडियो वायरल
वहीं अलवर का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया, इसी तरह राजधानी जयपुर का न्यूनतम रात का तापमान 3.6 डिग्री रहा. पिलानी का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री दर्ज किया गया, सीकर जिले का न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, कोटा जिले का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री दर्ज किया गया, बूंदी जिले का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री दर्ज किया गया, चित्तौड़गढ़ जिले का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया, डबोक का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री दर्ज किया गया, बाड़मेर जिले का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री दर्ज किया गया, जैसलमेर जिले का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया, जोधपुर जिले का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें - खनन क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट से दहशत, ड्राइवर द्वारा बनाया वीडियो हो रहा वायरल
फलोदी जिले का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसी के साथ बीकानेर जिले का न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री दर्ज किया गया,चूरू ज़िले का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री रहा, श्रीगंगानगर जिले का न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री दर्ज किया गया, धौलपुर जिले का न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री दर्ज किया गया, नागौर जिले का न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री दर्ज किया, टोंक जिले का न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री दर्ज किया, वही चित्तौड़गढ़ का रात का न्यूनतम तापमान माइनस 4.4 डिग्री दर्ज किया गया, डूंगरपुर जिले का रात का तापमान सबसे अधिक रहा 11.0 डिग्री रहा, हनुमानगढ़ जिले का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री दर्ज किया गया, जालौर जिले का तापमान 6.3 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं सिरोही जिले का तापमान 6.3 डिग्री दर्ज किया गया,वहीं फतेहपुर सीकर जिले का न्यूनतम तापमान माइनस 0.7 डिग्री रहा.
वहीं करौली जिले का रात का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री रहा. प्रदेश में रात के समय सबसे गर्म जिले की बात की जाए तो डूंगरपुर जिले मैं रात का तापमान 11. डिग्री रहा, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. इसी के साथ ही बाड़मेर जिले का भी रात का तापमान 7.2 डिग्री दर्ज किया गया. आने वाले समय में सर्दी से राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. प्रदेश में अभी और ज्यादा सर्दी बढ़ने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार जैसे-जैसे पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में कम हो रहा, वैसे वैसे सर्दी का प्रकोप ज्यादा बढ़ेगा. आने वाले साल का पहले सप्ताह में इस सीजन की सबसे ज्यादा सर्दी पड़ने का पूर्वानुमान लगाया गया है.
Reporter- Anup Sharma