Rajasthan: IAS जोगाराम ने संभाली JDC की नई जिम्मेदारी, IAS रवि जैन ने दिया जोगाराम को चार्ज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1699669

Rajasthan: IAS जोगाराम ने संभाली JDC की नई जिम्मेदारी, IAS रवि जैन ने दिया जोगाराम को चार्ज

2005 बैच के आईएएस डॉक्टर जोगाराम ने आज जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त की नई जिम्मेदारी शुभ मूहुर्त में संभाल ली हैं. भगवान श्रीगणेशजी मोतीडूंगरी के दर्शन करने के बाद सीधे जोगाराम जेडीए अपनी नई जिम्मेदारी संभालने पहुंचे.

Rajasthan: IAS जोगाराम ने संभाली JDC की नई जिम्मेदारी, IAS रवि जैन ने दिया जोगाराम को चार्ज

Jaipur news : 2005 बैच के आईएएस डॉक्टर जोगाराम ने आज जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त की नई जिम्मेदारी शुभ मूहुर्त में संभाल ली हैं. भगवान श्रीगणेशजी मोतीडूंगरी के दर्शन करने के बाद सीधे जोगाराम जेडीए अपनी नई जिम्मेदारी संभालने पहुंचे. जहां जेडीए के उपायुक्त,इंजीनियरों, विजिलेंस विंग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने नवनियुक्त आयुक्त का स्वागत किया. जेडीसी जोगाराम ने पदभार संभालते ही कहा कि जेडीए के प्रोजेक्ट्स को टाइमलाइन पर पूरा कराने का काम करेंगे. प्रशासन शहरों के संग अभियान का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले.

इसके साथ सरकार की योजनाओं का लोगों को लाभ मिले. इस पर काम किया जाएगा. उन्होने कहा की दो फ्रंट पर काम करेंगे, एक तो फाइलों का मूवमेंट सरल और कम लेयर का होगा. भले ही नियमों में कुछ बदलाव करें. दूसरा ऑनलाइन सर्विसेज पर और फोकस, ताकि पारदर्शिता और सरलीकरण हो. ट्रेडिशनल सोर्स पर तो काम करेंगे ही, इनोवेटिव आइडियाज के साथ लीज, ऑक्शन आदि पर प्लानिंग जल्द करेंगे. 

ये भी पढ़ें- RBSE Rajasthan Board 8th result 2023 Live: राजस्थान 8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी,@rajresults.nic.in शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने टॉपर्स से की बात

महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की खुद लगातार मॉनिटरिंग करेंगे और जो ऑन गोइंग प्रोजेक्ट उनको जल्द पूरा कराकर गुणवत्ता का पूरा ध्यान दिया जाएगा. अतिक्रमण पर कल्चर डवलप करेंगे कि गलत निर्माण हो ही नहीं. कोई ठीक नहीं होते तो समान कार्रवाई भी होगी. आईएएस जोगाराम इससे पहले स्वायत्त शासन विभाग के सेकेट्री, आबकारी आयुक्त, जयपुर कलक्टर, भरतपुर कलक्टर, जोधपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त, कोटा, दौसा और झुंझूनूं में भी जिला कलक्टर के कमान संभाल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- IAS टीना डाबी पर भड़के राजस्थान के लोग, इस एक फैसले पर हुए नाराज, जानें पूरा मामला

Trending news