मदन राठौड़ बने BJP के नए प्रदेशाध्यक्ष, RSS प्रचारक से करियर किया शुरू, सलमान खान का कर चुके हैं विरोध
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2353652

मदन राठौड़ बने BJP के नए प्रदेशाध्यक्ष, RSS प्रचारक से करियर किया शुरू, सलमान खान का कर चुके हैं विरोध

Rajasthan BJP: मदन राठौड़ पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. ओबीसी वर्ग से आने वाले मदन राठौड़ पिछली बीजेपी सरकार में वे सरकारी उप मुख्य सचेतक बनाए गए थे. वहीं, 2023 के विधानसभा चुनाव में वह टिकट की मांग कर रहे थे. लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इसके बाद नाराज होकर निर्दलीय नामांकन कराया था.

jaipur news

Jaipur News: राजस्थान बीजेपी के लिए गुरुवार का दिन बेहद खास रहा. चित्तौड़गढ़ सांसद और राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के इस्तीफे की पेशकश के बाद राजस्थान बीजेपी को प्रदेशाध्यक्ष के लिए नया चेहरा मिल गया. साथ ही यह बात भी क्लियर हो गई कि सीपी जोशी आगे प्रदेश संगठन में नहीं रहेंगे. 

दरअसल, गुरुवार देर रात को राजस्थान के लिए नया अध्यक्ष चुन लिया गया. मदन राठौड़ बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष बने. मदन राठौड़ मूल OBC वर्ग से आते हैं. राठौड़ राज्यसभा सांसद भी हैं. पाली ज़िले की सुमेरपुर सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने तत्कालीन मंत्री बीना काक को चुनाव में हराया था. मदन राठौड़ उप मुख्य सचेतक भी रहे हैं. 2003 और 2013 में रहे विधायक हालांकि उसके बाद पार्टी ने दो बार मदन राठौड़ का टिकट काटा लेकिन मदन राठौड़ पार्टी के प्रति पूरी तरह लॉयलिस्ट रहे. मदन राठौड़ आरएसएस से भी जुड़े रहे हैं.

मदन राठौड़ पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. ओबीसी वर्ग से आने वाले मदन राठौड़ पिछली बीजेपी सरकार में वे सरकारी उप मुख्य सचेतक बनाए गए थे. वहीं, 2023 के विधानसभा चुनाव में वह टिकट की मांग कर रहे थे. लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इसके बाद नाराज होकर निर्दलीय नामांकन कराया था. लेकिन समझाने के बाद पर्चा वापस ले लिया था. मदन रौठोर आरएसएस से जुड़े रहे हैं. उनकका जन्म पाली जिले के रायपुर में हुआ और उनकी शिक्षा की बात करें तो उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.

बता दें कि जिनके खिलाफ सलमान खान ने प्रचार किया था, उन्हें  बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है. अभिनेता सलमान खान ने मदन राठौड़ के खिलाफ चुनाव प्रचार किया था. वर्ष 2003 और 2008 के विधानसभा चुनावों में सलमान ने  प्रचार किया था. तब सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र से मदन राठौड़ और बीना काक आमने सामने थे. बीना काक कांग्रेस से तो मदन राठौड़ थे बीजेपी के प्रत्याशी. अभिनेता सलमान बीना काक के समर्थन में प्रचार करने आए थे. 2003 में मदन राठौड़ चुनाव जीते थे तो वहीं 2008 में हार मिली थी. इसके बाद 2013 में फिर से सुमेरपुर विधानसभा से बीना काक को हराया.

वहीं, मदन राठौड़ के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बनने पर सीएम भजनलाल शर्मा ने दी बधाई दी है. X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राज्यसभा सांसद आदरणीय मदन राठौड़ जी को भाजपा राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. निःसंदेह, आपके ऊर्जावान नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में भाजपा 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मूल मंत्र के साथ प्रदेश में सफ़लता के नवीन मानक स्थापित करेगी. मैं प्रभु श्रीराम जी से आपके उत्कृष्ट कार्यकाल हेतु मंगलमय कामना करता हूं.

प्रेमचंद बैरवा ने सोशल मीडिया पर बधाई दी
डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने सोशल मीडिया पर बधाई दी और लिखा- मदन लाल राठौड़ को प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर शुभकामनाएं. 'मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपका अनुभव, ऊर्जा एवं अभिव्यक्ति कौशल निःसंदेह राजस्थान प्रदेश में संगठन को सुदृढ़ता प्रदान करेगा.' 'उज्ज्वल कार्यकाल हेतु हार्दिक मंगलकामनाएं'.

 

 

 

Trending news