Jaipur news: राजस्थान में दिवाली पर प्रदूषण का स्तर रहा अधिक,जयपुर शहर में आंशिक रूप से बढ़ा प्रदूषण स्तर.पुलिस कमिश्नरेट पर 219 दर्ज हुआ AQI.
Trending Photos
Jaipur news: राजस्थान में दिवाली पर प्रदूषण का स्तर रहा अधिक,जयपुर शहर में आंशिक रूप से बढ़ा प्रदूषण स्तर.पुलिस कमिश्नरेट पर 219 दर्ज हुआ AQI.जयपुर में सीतापुरा में सर्वाधिक 263 रहा AQI तो वहीं कोटा के श्रीनाथपुरम में प्रदेश में सर्वाधिक 355.पटाखों और वाहन प्रदूषण के चलते बढ़ा स्तर.
दिवाली के वजह से बढ़ा प्रदूषण
राजधानी जयपुर में दिवाली के मौके पर प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. इस दौरान दिवाली की शाम को आतिशबाजी के चलते प्रदूषण का स्तर अपेक्षाकृत रूप से अधिक रहा. राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकृत कंटीन्यूअस एम्बीएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम के आंकडों के मुताबिक दिवाली की शाम और आज सुबह के दौरान प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. इस दौरान कोटा में सर्वाधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। कोटा के श्रीनाथपुरम में प्रदेश का सर्वाधिक एयर क्वालिटी इंडेक्स 355 रहा.
AQI स्तर सामान्य से पार
200 से अधिक एयर क्वालिटी इंडेक्स होते ही यह सांस लेने के लिए कठिन माना जाता है. राजधानी जयपुर के कई हिस्सों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से अधिक रहा. सर्वाधिक 263 एयर क्वालिटी इंडेक्स सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में दर्ज किया गया है. इसके अलावा पुलिस कमिश्नरेट, मुरलीपुरा, आदर्श नगर और शास्त्रीनगर इलाकों में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से अधिक रहा. प्रदेश के कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से अधिक रहा है. 200 से अधिक एक्यूआई वाले शहरों में भिवाड़ी, अजमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जालौर आदि शामिल रहे.
कहां कितना रहा प्रदूषण का स्तर
- कोटा के श्रीनाथपुरम में 355, कोटा में 321 रहा AQI
- श्रीगंगानगर में 294, हनुमानगढ़ में AQI रहा 293
- बीकानेर में 247, जालोर में 249 रहा AQI
- भिवाड़ी में 285, अजमेर में 212, उदयपुर 196 रहा AQI
- जयपुर में पुलिस कमिश्नरेट पर 214, मुरलीपुरा में 250
- सीतापुरा में 263, आदर्श नगर में 208, शास्त्री नगर में 201 रहा