Jaipur news: राजस्थान की राजधानी जयपुर में केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार RAF की 83 बटालियन के कमाण्डेन्ट पूरण मल गुर्जर व सहायक कमांडेंट श्रवण लाल मीणा के नेतृत्व में अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों का शाहपुरा क्षेत्र में परिचय अभ्यास कराया गया.
Trending Photos
Jaipur news: राजस्थान की राजधानी जयपुर में केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार RAF की 83 बटालियन के कमाण्डेन्ट पूरण मल गुर्जर व सहायक कमांडेंट श्रवण लाल मीणा के नेतृत्व में अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों का शाहपुरा क्षेत्र में परिचय अभ्यास कराया गया. इस दौरान पुलिस व RAF के जवानों ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया, ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक उमेश निठारवाल, थाना प्रभारी की मौजूदगी में पुलिस व रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने कस्बे के मुख्य मुख्य मार्गों में फ्लैग मार्च किया.
डिप्टी कमांडेंट पूरण मल गुर्जर ने बताया कि अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या, साक्षर /निरक्षर, सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील जगहों तथा विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा एवं जलवायु की सूची तैयार की जाएगी ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई प्राकृतिक आपदा या सांप्रदायिक तनाव एवं दंगा स्थिति निर्मित होने पर अधिक कारगर ढंग से उस पर नियंत्रण किया जा सके. अभ्यास के दौरान इस सबका अध्ययन किया जाएगा. दल के सदस्य द्वारा राजनीतिक दलों, समाजसेवी संगठनों की भी जानकारी प्राप्त की गई. द्रुत कार्य बल द्वारा भी क्षेत्र का चित्र बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- रणवीर सिंह को इस हीरोइन ने कह दिया 'कार्टून', बोली, 'करण जौहर को कॉपी करना बंद करो'
इस मानचित्र का उद्देश्य परिस्थिति उत्पन्न होने पर नियंत्रण के लिए नियुक्त स्थल पर तत्काल पहुंचने में सुविधा हो. रैपिड एक्शन फोर्स ग्रामीण क्षेत्रों का भी अध्ययन करेगी. डीएसपी उमेश निठारवाल ने बताया कि पुलिस व RAF जनता की सुरक्षा के लिए मुस्तैद है और किसी भी परिस्थितियों में क्विक रेस्पॉन्स के लिए जवान तैयार रहे, इसके लिए यह अभ्यास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan- नई टीम के ऐलान के बाद इन 4 दिग्गज नेताओं के साथ जेपी नड्डा ने की मैराथन बैठक, चर्चाओं का बाजार हुआ गरम