Jaipur News: परिवहन विभाग की कारों के अवैध बाजार पर बड़ी कार्रवाई,टैक्स चोरी पर 237 वाहन किए गए जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2144207

Jaipur News: परिवहन विभाग की कारों के अवैध बाजार पर बड़ी कार्रवाई,टैक्स चोरी पर 237 वाहन किए गए जब्त

Jaipur News:परिवहन विभाग ने राजधानी जयपुर में फल फूल रहे कारों के खरीद-बेचान के अवैध बाजार पर बड़ी कार्रवाई की है. 7 निजी कार बाजार संचालकों पर आरटीओ के उड़नदस्तों ने छापा मारा.

Jaipur news

Jaipur News:परिवहन विभाग ने राजधानी जयपुर में फल फूल रहे कारों के खरीद-बेचान के अवैध बाजार पर बड़ी कार्रवाई की है. 7 निजी कार बाजार संचालकों पर आरटीओ के उड़नदस्तों ने छापा मारा. इस दौरान बड़ी संख्या में कारों पर टैक्स चोरी के मामले सामने आए हैं. कुल 237 वाहनों को सीज किया गया है. 

परिवहन विभाग को लम्बे समय से शिकायतें मिल रही थी कि जयपुर शहर में अवैध रूप से कारों का खरीद बेचान किया जा रहा है. चूंकि हर बार वाहनों की खरीद बेचान पर परिवहन विभाग को टैक्स चुकाना होता है, लेकिन इन केन्द्रों पर बगैर टैक्स चुकाए ही कारों की खरीद-बेचान किया जा रहा था. न ही कार बाजार संचालकों ने परिवहन विभाग से प्राधिकार पत्र ले रखा था. 

 

नियमानुसार इन संचालकों को भी वाहन डीलर्स की तरह परिवहन विभाग से प्राधिकार पत्र लेना जरूरी है. इसे लेकर परिवहन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा और परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा ने ऐसे कार बाजारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसे लेकर जयपुर आरटीओ द्वितीय धर्मेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में डीटीओ संजय शर्मा और परिवहन निरीक्षकों ने कार्रवाई की. कुल 7 कार बाजारों पर छापा मारा गया, इस दौरान वहां टैक्स चोरी के 237 वाहनों को सीज किया गया.

कार बाजारों पर जांच में कहां क्या मिला ?

- आर्शीवाद कार्स हनुमान नगर, वैशाली नगर में 49 वाहन जब्त किए गए

- 26 वाहन राजस्थान में, जबकि 23 वाहन दूसरे राज्यों के पंजीकृत थे
- डिडेल मोटर्स, झोटवाड़ा में 11 राजस्थान के, 14 वाहन दूसरे राज्यों के मिले

- गाड़ी 18 सर्विस झोटवाड़ा में 8 राजस्थान के, 7 दूसरे राज्यों के वाहन मिले
- वर्ल्ड ऑफ व्हील्स चित्रकूट में 15 राजस्थान के, 3 वाहन दूसरे राज्यों के मिले

- ड्रीम कार वर्ल्ड वैशाली मार्ग, वैशाली नगर में राजस्थान पंजीकृत 29 कार
- केटीएल ऑटोमोबाइल्स, झोटवाड़ा में 85 राजस्थान के, 1 वाहन दूसरे राज्य के मिले

- कार वन अम्बाबाड़ी में 15 वाहन राजस्थान पंजीकृत पाए गए
- कुल 237 वाहन जब्त, इनमें 11 भारी वाहन, 226 कार व छोटे वाहन मिले

बड़ी बात यह है कि एक भी कार बाजार संचालक ने परिवहन विभाग से खरीद-बेचान का प्राधिकार पत्र नहीं ले रखा था. इसके अलावा 48 वाहन दूसरे राज्यों के पंजीकृत भी जब्त किए गए हैं. इन वाहनों को ट्रांसफर नहीं किया गया था. 

कार्रवाई में जयपुर आरटीओ द्वितीय के डीटीओ प्रवर्तन संजय शर्मा, परिवहन निरीक्षक राजेश चौधरी, बलवीर चौधरी, संतोष कुमार, मुकुंद राठौड़, अविनाश चौहान, दिनेश जसोरिया और राजीव जैन शामिल रहे. इन वाहनों की टैक्स गणना के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें वरिष्ठ परिवहन निरीक्षक मुन्नालाल कुमावत को प्रभारी बनाया गया है. 

प्रति कार बाजार पंजीयन पर परिवहन विभाग को 25 हजार रुपए राजस्व प्राप्त होता है और जयपुर शहर में 100 से अधिक संख्या में ऐसे कार बाजार संचालित हो रहे हैं. परिवहन अधिकारियों की मानें तो इनके पंजीयन से क्रेता और विक्रेता के बीच अक्सर होने वाले विवाद भी रुक सकेंगे.

यह भी पढ़ें:Rajasthan Breaking News: WSSO में राज्य सरकार के आदेश की उड़ी धज्जियां,तबादले के 15 दिन बाद भी जॉइनिंग नहीं

Trending news