जयपुर न्यूज: परिवहन विभाग ने जिलों का पुनर्गठन किया है. 27 जिला परिवहन कार्यालयों का क्षेत्राधिकार बदल दिया गया है. वहीं आधा दर्जन DTO का क्षेत्राधिकार बढ़ाया गया है.
Trending Photos
जयपुर: परिवहन विभाग ने प्रदेश भर में फैले अपने जिला परिवहन कार्यालयों के क्षेत्राधिकार का पुनर्गठन कर दिया है. एक तरफ जहां विभाग ने 6 नए जिला परिवहन कार्यालयों को मंजूरी दी है. वहीं कुछ जिला परिवहन कार्यालयों का क्षेत्राधिकार इस तरह से किया गया है कि मात्र 2 तहसील का ही नया डीटीओ ऑफिस कर दिया गया है.
प्रदेश में खेतड़ी और भीनमाल ऐसे 2 जिला परिवहन कार्यालय होंगे, जिसके अधीन मात्र 2-2 तहसील का ही क्षेत्राधिकार होगा. परिवहन विभाग ने जब प्रदेशभर के अपने परिवहन कार्यालयों के क्षेत्राधिकार का पुनर्गठन किया है तो उसमें यह तस्वीर उभरकर सामने आई है. दरअसल पुनर्गठन के तहत परिवहन विभाग ने कुल 27 जिला परिवहन कार्यालयों की सूची जारी की है. इसमें 6 नए जिला परिवहन कार्यालयों का सृजन किया गया है. अनूपगढ, डीग, सांचौर, नीम का थाना, खैरथल और गंगापुरसिटी जिला परिवहन कार्यालयों को मंजूरी दी गई है.
इन जिला परिवहन कार्यालयों के लिए पहली बार क्षेत्राधिकार तय किया गया है. वहीं इनके लिए क्षेत्राधिकार तय करते हुए दूसरे जिला परिवहन कार्यालयों के क्षेत्राधिकार में बदलाव किया गया है. भिवाड़ी, खेतड़ी, भीनमाल जिला परिवहन कार्यालयों का क्षेत्राधिकार काफी घटा दिया गया है और इस वजह से इन जिला परिवहन कार्यालयों में केवल 2 से 3 तहसील ही बची हैं. वहीं नए बनाए गए नीम का थाना जिला परिवहन कार्यालय के अधीन भी मात्र 3 तहसील ही रखी गई हैं.
ये जिला परिवहन कार्यालय हुए अधिक छोटे
- भिवाड़ी जिला परिवहन कार्यालय का क्षेत्राधिकार हुआ कम
- भिवाड़ी के अधीन तहसील होंगी कोटकासिम, तिजारा और टपूकड़ा
- हरसौली और खैरथल तहसील कार्यालयों को भिवाड़ी से हटाया गया
- खेतड़ी सबसे छोटे जिला परिवहन कार्यालयों में से एक होगा
- खेतड़ी के अधीन मात्र 2 तहसील होंगी खेतड़ी और उदयपुरवाटी
- खेतड़ी DTO में से सूरजगढ़, पिलानी और बुहाना तहसील को हटाया गया
- भीनमाल भी सबसे छोटे DTO में शामिल
- भीनमाल के अधीन मात्र 2 तहसील भीनमाल और जसवंतपुरा शामिल
- भीनमाल DTO में से से रानीवाड़ा, सांचौर और बागौड़ा को हटाया गया
- नए DTO नीम का थाना के अधीन भी मात्र 3 तहसील होंगी
- नीमका थाना, पाटन और श्रीमाधोपुर तहसील होंगी
क्षेत्राधिकार के पुनर्गठन के दौरान ऐसा नहीं है कि ज्यादातर जिलों का क्षेत्राधिकार कम हुआ है. बल्कि इस बदलाव के तहत कुछ जिला परिवहन कार्यालयों का क्षेत्राधिकार बढ़ा भी दिया गया है. परिवहन विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो जिन जिला परिवहन कार्यालयों का क्षेत्राधिकार बढ़ाया गया है, वास्तव में उनका सीमांकन क्षेत्र ज्यादा नहीं बढ़ा है. चूंकि राज्य सरकार द्वारा नए जिलाें के गठन के साथ कुछ तहसील भी बढ़ाई गई हैं, ऐसे में परिवहन विभाग के पुनर्गठन में तहसीलों की संख्या बढ़ी है. वहीं ज्यादातर जिलों में राजस्व क्षेत्र का सीमांकन नहीं बढ़ा है.
इन जिला परिवहन कार्यालयों का बढ़ा क्षेत्राधिकार
- भीलवाड़ा DTO के अधीन पहले 11 तहसील थी, अब 12 हुई
- बालोतरा DTO के अधीन पहले 7 तहसील थी, अब 8 हुई
- ब्यावर DTO के अधीन पहले 4 तहसील थी, अब 7 हुई
- ब्यावर DTO में जैतारण, रायपुर और बदनोर तहसील जुड़ी
- केकड़ी DTO में पहले 4 तहसील थीं, अब 6 तहसील
- केकड़ी के अधीन भिनाय और टोडारायसिंह नई तहसील जुड़ी
- कोटपूतली DTO के अधीन पहले 3 तहसील थीं, अब 8 तहसील हुई
- नई तहसील बहरोड, बानसूर, नीमराणा, मांढण और नारायणपुर जुड़ी
- झुंझुनूं DTO के अधीन पहले 8 तहसील थीं, अब 10 हुई
हालांकि परिवहन विभाग ने अभी आरटीओ कार्यालयों के लिहाज से जिला परिवहन कार्यालयों का पुनर्गठन नहीं किया है. पहले यह चर्चा चल रही थी कि जयपुर द्वितीय आरटीओ कार्यालय को जयपुर ग्रामीण जिले के अधीन किया जा सकता है. हालांकि दोनों कार्यालयों के लिए क्षेत्राधिकार अभी तय नहीं किया गया है. वहीं बांसवाड़ा के संभाग बन जाने के बावजूद यहां पर नया आरटीओ कार्यालय खोले जाने का निर्णय नहीं किया गया है.
रिपोर्टर- काशीराम चौधरी
ये भी पढ़िए-
नहीं होगा सड़क हादसा!जानिए ये 5 अचूक उपाय
सब शौक मजे से पूरा करें कम नहीं होगा स्पर्म काउंट, जानिए कैसे
Rajasthan Weather Update: किसानों की होगी बल्ले-बल्ले, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट
अलर्ट! जल्दी से निपटा लें बैंक के काम, सितंबर के ये 16 दिन बैंक बंद