Jaipur News:पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की धर्मपत्नी सूरजकंवर की दसवीं पुण्य तिथि पर उन्हें स्वरांजलि कार्यक्रम के जरिए श्रद्धांजलि दी गई.गोविंद जय जय गोपाल जय जय, श्री राम जय राम जय जय राम सहित भजन गाकर माहौल को राम और कृष्ण मय कर दिया.
Trending Photos
Jaipur News:पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की धर्मपत्नी सूरजकंवर की दसवीं पुण्य तिथि पर उन्हें स्वरांजलि कार्यक्रम के जरिए श्रद्धांजलि दी गई. ठिकाना गोविंद देव जी के मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.
भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु
जलोटा ने राम मंदिर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा काशी,अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी है. अनूप जलोटा ने अपनी मधुर आवाज में इतनी शक्ति हमें देना दाता, मां का विश्वास कमजोर हो ना. गोविंद जय जय गोपाल जय जय, श्री राम जय राम जय जय राम सहित भजन गाकर माहौल को राम और कृष्ण मय कर दिया.
#Jaipur पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की पत्नी सूरज कंवर की दसवीं पुण्यतिथि@VishnuRajasthan #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/b7vKGtBuu1
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 6, 2024
भजन गायक अनूप जलोटा ने दी प्रस्तुति
भजन गायक सुचिता पांडे ने कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभु चले आना गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. स्वरांजलि कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री नरपत सिंह राजवी राजेंद्र राठौड़, पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अशोक परनामी, सुनील कोठारी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्रसिंह शेखावत , अभिमन्यु सिंह राजवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
#Jaipur पूर्व उपराष्ट्रपति भैंरो सिंह शेखावत की पत्नी सूरज कंवर की दसवीं पुण्यतिथि
Magical moments at the Govind Dev Ji Mandir concert in Jaipur! Such a beautiful experience filled with music and joy. #JaipurVibes #ConcertBliss #MusicMagic #DivineMelodies #MusicalEvening
1/2 pic.twitter.com/R99i6d2i8q
— Anup Jalota (मोदी का परिवार) (@anupjalota) March 9, 2024
शहर के आराध्य गोविंद देव जी के दरबार में होगी भजनों की स्वरांजली, आज प्रसिद्ध गायक अनूप जलोटा के भजनों की होगी प्रस्तुति, गोविंद देव जी मंदिर प्रांगण में दोपहर 1 से 3 बजे होगी भजनों की प्रस्तुति,…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 9, 2024