Jaipur News: आज शुक्रवार 6 सितंबर को राजस्थान सरकार में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के आवास पर अपने समर्थकों के साथ डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हिंडौन में जलभराव की समस्या को लेकर उन्होंने मंत्री से बातचीत की.
Trending Photos
Jaipur News: आज शुक्रवार 6 सितंबर को राजस्थान सरकार में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के आवास पर अपने समर्थकों के साथ डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हिंडौन में जलभराव की समस्या को लेकर उन्होंने मंत्री से बातचीत की. रिपोर्ट्स की मानें, तो किरोड़ी लाल मीणा ने यूडीएच मंत्री से कहा कि बरसात में नालों की सफाई नहीं होने से इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. चारों ओर पानी भरने की वजह से बाजार भी लगभग एक महीने से बंद ही हैं.
मंत्री ने अधिकारियों से की बातचीत
किरोड़ी लाल मीणा की इस शिकायत के बाद मंत्री ने अधिकारियों से तुरंत बातचीत की है और समस्या का समाधान निकालने का भी आदेश दिया है. मीडिया से बातचीत में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि अभी बरसात के मौसम में सफाई के अलावा कोई तात्कालिक उपाय नहीं है. कई सालों बाद भारी बरसात हुई है, जिसके चलते प्रदेश में दो दर्जन शहरों में जलभराव की समस्या आई है, जिसमें जयपुर भी शामिल है.
वाजिब काम वाले की सुनता हूं बात
वहीं, जलभराव में जो अतिक्रमण बाधा है उसे भी हटाए जाएंगे. मंत्री खर्रा ने लालसोट विधायक रामविलास डूंगरपुर द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर स्पष्ट करते हुए कहा कि मेरे पास जो वाजिब काम लेकर आता है, मैं उसकी सुनता हूं और जो वाजिब नहीं होता उसके लिए साफ मना कर देता हूं. चाहें आने वाले राजी हो या कोई नाराज हो. विधायक भी आए थे उन्हें भी मना कर दिया कि आज की परिस्थिति में काम नहीं होगा. अब उसके बाद भी कोई नाराज होता है तो भले हो.
ये भी पढ़ेंः कार चलाना सीख रहा था युवक, दबा एक्सीलेटर दीवार में घुसी गाड़ी, चपेट में आए 3 लोग
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!