जयपुर न्यूज: राजस्थान हाईकोर्ट ने पूछा है अधिवक्ता पंजीकरण के लिए तय शुल्क से कई गुणा अधिक राशि क्यों वसूली जा रही है. इसको लेकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया और बार काउंसिल ऑफ राजस्थान को नोटिस जारी किया गया है.
Trending Photos
जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया और बार काउंसिल ऑफ राजस्थान को नोटिस जारी कर पूछा है कि अधिवक्ता अधिनियम के तहत नए वकीलों के पंजीकरण के लिए तय राशि से कई गुणा अधिक राशि क्यों वसूली जा रही है. इसके साथ ही अदालत ने याचिका की कॉपी अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल आरडी रस्तोगी को देने के निर्देश दिए हैं. जस्टिस महेंद्र कुमार गोयल की एकलपीठ ने यह आदेश तिलक जांगिड़ व नेहा शर्मा की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए.
पंजीकरण के लिए सात सौ पचास रुपए की फीस निर्धारित
याचिका में अधिवक्ता डीडी खंडेलवाल ने बताया कि अधिवक्ता के तौर पर अदालत में प्रैक्टिस करने के लिए बार काउंसिल में पंजीकृत होने की जरुरत होती है. पंजीकरण के बाद ही वकील के तौर पर अदालत में पैरवी की जा सकती है. वहीं अधिवक्ता अधिनियम, 1961 की धारा 24 के तहत बतौर वकील काउंसिल में पंजीकरण के लिए सात सौ पचास रुपए की फीस निर्धारित की गई है.
विभिन्न मदों में करीब बीस हजार रुपए की वसूली
इसके बावजूद बार काउंसिल ऑफ राजस्थान विभिन्न मदों में करीब बीस हजार रुपए की वसूली कर रहा है. याचिका में कहा गया कि बार काउंसिल पंजीकरण करने की अपनी शक्ति का मनमाने रूप से दुरुपयोग कर रहा है. जब कोई आवेदक इतनी फीस का विरोध करता है तो काउंसिल उसका पंजीकरण ही नहीं करती है. याचिका में कहा गया कि बॉम्बे हाईकोर्ट और केरल हाईकोर्ट ने ऐसे मामले में धारा 24 के तहत निर्धारित शुल्क लेने और वसूली गई अधिक राशि को लौटाने के निर्देश दे रखे हैं.
ऐसे में याचिकाकर्ता से वसूली गई अधिक राशि लौटाने और एक अन्य याचिकाकर्ता से आवेदन के दौरान निर्धारित फीस ही वसूलने के निर्देश दिए जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने बार काउंलिल को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के ये दो सगे भाई बने एक साथ IPS ऑफिसर, पिता सिलते थे कपड़े
यह भी पढ़ें: माला पहनाते ही क्यों फफक-फफक कर रो पड़े पति-पत्नी, देखने वाले भी हो गए इमोशनल