Jaipur: पांच करोड़ की मानहानि मामले में नदबई विधायक पर नहीं हुआ नोटिस तामील
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1305666

Jaipur: पांच करोड़ की मानहानि मामले में नदबई विधायक पर नहीं हुआ नोटिस तामील

दावे में कहा गया है कि बीती 17 जुलाई को विधायक की ओर से उच्चैन कस्बे में एक पंचायत आयोजित की गई थी. 

Jaipur: पांच करोड़ की मानहानि मामले में नदबई विधायक पर नहीं हुआ नोटिस तामील

Jaipur: खनन व्यवसायी की मानहानि से जुड़े मामले में नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना के खिलाफ जारी हुए नोटिस की तामील नहीं हुई है. तामील कुनिंदा की ओर से अदालत को नोटिस लौटाते हुए कहा गया कि उन्हें एमएलए नहीं मिले हैं. इस पर अतिरिक्त जिला न्यायालय क्रम-2 ने दौलत सिंह के दावे पर 29 अगस्त को सुनवाई रखी है.

दावे में कहा गया है कि बीती 17 जुलाई को विधायक की ओर से उच्चैन कस्बे में एक पंचायत आयोजित की गई थी. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग आए हुए थे. इसमें संबोधित करते हुये विधायक ने उनको भ्रष्ट और कई आरोप लगाए थे. जबकि उस पर आज तक एक भी आरोप नहीं लगा है.

दौलत सिंह ने आरोप लगाया गया कि विधायक जोगिंदर सिंह अवाना उनकी बंसी पहाड़पुर स्थित खान को हड़पना चाहते हैं. इसके चलते वे उसके खिलाफ अनर्गल बयान दे रहे हैं. दावे में कहा गया कि विधायक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो वायरल कर उसकी छवि को धूमिल किया है. ऐसे में उसे मानहानि के मुआवजे के तौर पर 5 करोड़ रुपए दिलाएं जाए.

Reporter- Mahesh Pareek

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री ने पायलट पर फिर साधा निशाना, बिना नाम लिए बोले- कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़का रहे

दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर मिला हाथ कटा शव, 2 घंटे बाद सड़क पर मिला युवक का हाथ

Trending news