Phulera: 20 सितंबर से रेनवाल में चंडीगढ़ बांद्रा एक्सप्रेस का होगा ठहराव, जनता में खुशी की लहर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1353818

Phulera: 20 सितंबर से रेनवाल में चंडीगढ़ बांद्रा एक्सप्रेस का होगा ठहराव, जनता में खुशी की लहर

Phulera: राजस्थान के फुलेरा के किशनगढ़ रेनवाल की जनता को अब जयपुर फुलेरा के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे. जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किशनगढ़ रेनवाल की जनता को सौगात देते हुए राठौड़ के प्रयासों से किशनगढ़ रेनवाल रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ़ बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की घोषणा की  है.

चंडीगढ़ बांद्रा एक्सप्रेस का होगा ठहराव

Phulera: राजस्थान के फुलेरा के किशनगढ़ रेनवाल की जनता को अब जयपुर फुलेरा के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे. जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किशनगढ़ रेनवाल की जनता को सौगात देते हुए राठौड़ के प्रयासों से किशनगढ़ रेनवाल रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ़ बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की घोषणा की  है.

सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश के बाद किशनगढ़ रेनवाल रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ़ बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन का 20 सितंबर से रेनवाल स्टेशन पर ठहराव किया जाएगा. इस ट्रेन के ठहराव के सुनिश्चित होने से ट्रेन नंबर 22451 का प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार और ट्रेन नंबर 22452 का प्रत्येक बुधवार और रविवार को ठहराव सुनिश्चित किया गया है. 

इस ट्रेन के रेनवाल रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने पर चंडीगढ़ और मुंबई जाने वाले यात्रियों को रींगस और फुलेरा नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही रेनवाल से अजमेर किशनगढ़ और अन्य स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को भी इस ट्रेन का लाभ मिलेगा. लेकिन अब धीरे-धीरे कोरोना से जंग जीत कर वापस सामान्य हो रहे हालातों के बाद यात्री गाड़ियों के ठहराव की योजना भी क्रियान्वित होने लगी है. 

यह भी पढ़ें - रामगढ़ MLA और उनके पति जुबेर खान को फेसबुक पर मिली गोली मारने की धमकी, पोस्ट वायरल

सांसद राठौड़ ने बताया कि जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र के आसलपुर जोबनेर रेलवे स्टेशन पर उदयपुर न्यू ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन का 19 सितंबर से ठहराव सुनिश्चित किया गया है. इसी तरह 20 सितंबर से आसलपुर जोबनेर रेलवे स्टेशन पर जैसलमेर जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव भी होगा. जैसलमेर से जम्मू तवी को जाने वाली ट्रेन संख्या 14659 से बदलकर अब 14645 और जम्मूतवी से जैसलमेर को जाने वाली ट्रेन संख्या 14660 से बदलकर 14646 कर दी गई है. जयपुर संसदीय क्षेत्र में तीन ट्रेनों के ठहराव सुनिश्चित करने पर सांसद राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया है.

Reporter: Amit Yadav

जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

राजस्थान में होगी BJP की सरकार तभी पूरी होगी 13 जिलों की ERCP परियोजना: अरुण सिंह

जयपुर नहीं एमपी के ग्वालियर में उतरेगा चीतों वाला प्लेन, पीएम मोदी बर्थडे पर करेंगे चीतों को आजाद

होटल का कमरा खाली करते समय बैग में भर सकते हैं ये चीजें, नहीं लगेगा चोरी का इल्जाम

Trending news