Jaipur: पुलिस ने किया चोरी की वारदात का पर्दाफाश, लाखों की ज्वेलरी बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1954141

Jaipur: पुलिस ने किया चोरी की वारदात का पर्दाफाश, लाखों की ज्वेलरी बरामद

Jaipur news: राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाका में स्थित मदन कॉलोनी में एक ज्वेलरी  व्यापारी के यहां हुई लाखों की चोरी   की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. 

Jaipur crime news

Jaipur news: राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाका में स्थित मदन कॉलोनी में एक ज्वेलरी राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाका में स्थित मदन कॉलोनी में एक र व्यापारी के यहां हुई लाखों की नकबजनी  (चोरी)  की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. व्यापारी के यहां हुई लाखों की नकबजनी  (चोरी)  की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मुरलीपुरा थाना पुलिस ने मामले में नकबजनी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में विक्रम सिंह, वीरेंद्र सिंह और गोलाप मुल्ला शामिल हैं.

नौकर ने बनाई चोरी की योजना 
 पुलिस ने आरोपियों से चुराई गई करीब 52 किलो चांदी बरामद की है. बरामद किए गए चांदी के आर्टिकल की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है. पूछताछ के दौरान सामने आया है कि आरोपी गोलाप मुल्ला ज्वेलरी व्यापारी प्रदीप शर्मा के मदन कॉलोनी स्थित मकान में पॉलिश का काम करता था.  गोलाप ने अपने मालिक प्रदीप शर्मा के यहां उसका अपहरण कर डकैती डालने की योजना बनाई थी. लेकिन जैसे ही बड़ी मात्रा में चांदी के आर्टिकल प्रदीप शर्मा के मकान में पहुंचे तो ठीक उसी वक्त आरोपी ने अपने अन्य साथी राहुल गुर्जर के साथ मिलकर नकबजनी (चोरी)  की वारदात को अंजाम दे डाला.

 मनाली से  किया  गिरफ्तार 
बदमाश यहां कार्य करने वाले कर्मचारियों को कमरे मे बंद कर लाखों रुपए की चांदी के आर्टिकल चुराकर रफूचक्कर हो गए. घटना के बाद पीड़ित प्रदीप शर्मा ने मुरलीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया. मामले की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने आरोपियों को मनाली से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मामले में एक अन्य आरोपी राहुल गुर्जर अभी फरार चल रहा है. आरोपियों तक पहुंचाने के लिए पुलिस ने 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल और मुखबिर तंत्र के जरिए सूचना जुटाई. फिलहाल गिरफ्त में आए आरोपियों से लगातार पूछता जारी है.

पुछताछ में आरोपी ने पुरी घटना का पलान पुलिस को बताया की कैसै आरोपी अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने ही मालिक के खिलाफ अपहरण व डकैती योजना बनाई. 

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने CM गहलोत की सात गारंटियों पर साधा निशाना , कहा- जनता सरकार की गारंटी में नहीं फंसेगी

Trending news