jaipur: हनीट्रेप मर्डर केस में अभियोजन पक्ष की बहस पूरी, डेटिंग ऐप्स के जरिए हुआ था ये शर्मनाक काम
Advertisement

jaipur: हनीट्रेप मर्डर केस में अभियोजन पक्ष की बहस पूरी, डेटिंग ऐप्स के जरिए हुआ था ये शर्मनाक काम

 जयपुर डेटिंग ऐप के जरिए प्रेमजाल में फंसाकर युवक की हत्या के मामले में जिला सत्र न्यायालय में अभियोजन पक्ष की अंतिम बहस पूरी हो गई. आरोपी दीक्षांत कामरा की ओर से मामले में गुरुवार को बहस शुरू की गई. इस मामले में आईओ सहित सभी 45 गवाहों के बयान पूरे होने के बाद अभियोजन पक्ष की अंतिम बहस पूरी हुई.

jaipur: हनीट्रेप मर्डर केस में अभियोजन पक्ष की बहस पूरी, डेटिंग ऐप्स के जरिए हुआ था ये शर्मनाक काम

Jaipur News: जिले के सत्र न्यायालय ने डेटिंग ऐप के जरिए प्रेमजाल में फंसा कर मई, 2018 में युवक दुष्यंत शर्मा की हत्या करने से जुडे आरोपी प्रिया सेठ व अन्य के खिलाफ अभियोजन पक्ष की अंतिम बहस पूरी हो गई. वहीं अब बचाव पक्ष की बहस शुरू हो गई है. शुरुआत में आरोपी दीक्षांत कामरा की ओर से मामले में गुरुवार को बहस की गई.

दरअसल इस मामले में आईओ सहित सभी 45 गवाहों के बयान पूरे होने के बाद अभियोजन पक्ष की अंतिम बहस पूरी हुई. केस के आईओ ने अपनी गवाही में कहा था कि आरोपी प्रिया सेठ ने सोशल मीडिया के जरिए दुष्यंत को फंसाया था. वह दुष्यंत को पैसे वाला समझकर अपने फ्लैट पर ले गई, जहां उसके दोस्त दीक्षांत कामरा व लक्ष्य वालिया भी थे. इन्होंने दुष्यंत से बड़ी रकम लेने के लिए उसे बंधक बनाकर रखा व उससे मारपीट की और उसके पिता से फिरौती मांगी, लेकिन बाद में उन्होंने दुष्यंत की हत्या कर उसकी लाश सूटकेस में डालकर आमेर की पहाड़ियों में फेंक दिया.

ऐसे में प्रिया सेठ सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या व आपराधिक षड्यंत्र का आरोप प्रमाणित पाया गया है. कोर्ट के समक्ष 62 आर्टिकल पेश किए गए हैं. वहीं पुलिस की जांच, एफएसएल व डीएनए रिपोर्ट में भी आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य जुर्म प्रमाणित माना है.

ये भी पढ़ें- Jaipur Murder: 1 करोड़ की फिरौती के लिए रची थी साजिश, पूरी वारदात का मास्टरमाइंड निकला जिगरी दोस्त

पुलिस ने प्रिया सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में पेश चालान में माना था कि इन्होंने एक सोची समझी साजिश के तहत मृतक दुष्यंत शर्मा की हत्या की और सबूत मिटाने के लिए उसकी लाश सूटकेस में रखकर आमेर की पहाड़ियों में फेंक दी थी. इस वारदात के बाद मृतक के पिता रामेश्वर प्रसाद ने आरोपी प्रिया सेठ सहित अन्य के खिलाफ झोटवाडा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Trending news