Jaipur: रमजान का तीसरा जुमा आज, जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में अदा हुई नमाज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2179797

Jaipur: रमजान का तीसरा जुमा आज, जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में अदा हुई नमाज

 Ramadan 2024: प्रदेश भर में शुक्रवार को पाक महीने रमजान के तीसरे जुमे की नमाज अदा की गई. नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में नमाजी अलग-अलग इलाकों से जामा मस्जिद में इकट्ठा हुए. 

 Ramadan 2024

 Ramadan 2024: प्रदेश भर में शुक्रवार को पाक महीने रमजान के तीसरे जुमे की नमाज अदा की गई. दोपहर को समय के मुताबिक अलग-अलग इलाकों में नमाजियों के जरिए पाक महीने में रोज के  तीसरे जुमे की नमाज अदा की.

 राजधानी जयपुर के जोहरी बाजार इलाके में स्थित जामा मस्जिद में दोपहर को 1:40 पर मुफ्ती अमजद की तरफ से जुमे की नमाज अदा करवाई गई. यहां नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में नमाजी अलग-अलग इलाकों से दोपहर को 12:00 ही पहुंचना शुरू हो गए थे. नमाज के बाद विशेष दुआ का आयोजन भी किया गया.  इस दुआ में देश में अमन और शांति की कामना की गई.

ये भी पढ़ें- Top 10 Rajasthan News: बीजेपी माइक्रो मैनेजमेंट के तहत करेगी प्रचार, सभाओं का रूट चार्ट तैयार, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

जुमे की नमाज का अलग ही होता है महत्व
वही बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता भी आसपास सहित जमा मस्जिद के पास तैनात किया गया,,,,,, जामा मस्जिद कमेटी के सचिव जहीर खान ने बताया कि, रमजान के मुबारक महीने में जुमे की नमाज का अलग ही महत्व है. इस नमाज को अदा करने के लिए बड़ी संख्या में नमाजी यहां पर आते हैं. नमाज अदा करने के लिए नमाजियों को किसी तरह से कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए  मस्जिद कमेटी और लोगों की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई थी.  बता दें कि आने वाला जुमा रमजान के महीने का आखिरी जुम्मा होगा. इस जुम्मे की तैयारी भी काफी खास रहेगी,,,,,

11 मार्च से हुई है  रमजान की शुरुआत
गौरतलब है कि इस साल रमजान की शुरुआत 11 मार्च से हुई है और 12 मार्च से रोजेदार रोजा रख रहे हैं.  जिस तरह से इस्लाम में रमजान महीने को बहुत पाक माना गया है, उसी तरह रमजान में पड़ने वाले जुमा को भी अन्य दिनों की अपेक्षा खास माना जाता है.

जानिए रमजान में पड़ने वाले जुमा की तारीखें
इस बार रमजान की शुरुआत 11 मार्च से हुई है और इसकी समाप्ति 9 अप्रैल को होगी. वहीं 10 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में इस साल रमजान के महीने में कुल 4 जुमा पड़ेंगे. जानिए रमजान में पड़ने वाले जुमा की तारीखें-
पहला जुमा 15 मार्च. दूसरा 22 मार्ट, तीसरा 29 मार्च और आखिरी जुमा 5 अप्रैल को होगा. 

ये भी पढ़ें- Bharatpur: सुजान गंगा नहर में मिला 12 वर्षीय मासूम का शव, होली के दिन से थी लापता

Trending news