शाहपुरा थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी विष्णु मीणा पीपली स्टैंड आंतेला गांव का रहने वाला है.
Trending Photos
Jaipur: शाहपुरा थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी विष्णु मीणा पीपली स्टैंड आंतेला गांव का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि 20 सितंबर को परिवादी देवा राम गुर्जर ने रिपोर्ट दी थी कि 15 सितंबर को वह दोपहर करीब 1 बजे मंडी जा रहा था. मंडी गेट पर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद पवन, राहुल, विष्णु, दशरथ योगी, रोहिताश ढबास, शेखर भारद्वाज, राहुल शर्मा, सुरेंद्र उर्फ फ़ौजी, विक्रम उर्फ इल्लु सैनी, सचिन उर्फ धोलू, रमेश शूटर मौजूद थे.
इन्होंने एकराय होकर देवा राम गुर्जर पर सरिए, हॉकी, चेन से प्राण घातक हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटे आई. मामला दर्ज होने के बाद टीम गठित की गई. गठित टीम ने तकनीकी संसाधनों की सहायता से दबिश देकर आरोपी विष्णु मीणा को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
एक सोने के बिस्किट का दाम, 10 हजार, सीकर का युवक जो सोने की तस्करी में फंसा
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Reporter- Amit Yadev