जयपुर: 5 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगारों का धरना, जमकर किया हंगामा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1363121

जयपुर: 5 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगारों का धरना, जमकर किया हंगामा

विधानसभा सत्र शुरू होने के साथ ही एक बार फिर से बेरोजगार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर उतरते हुए नजर आ रहे हैं.

जयपुर: 5 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगारों का धरना, जमकर किया हंगामा

 

जयपुर: विधानसभा सत्र शुरू होने के साथ ही एक बार फिर से बेरोजगार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर उतरते हुए नजर आ रहे हैं. आज राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले 5 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगारों ने दरना प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी.

गौरतलब है की अपनी मांगों को लेकर लम्बे समय से प्रदेश के बेरोजगार समय समय पर आंदोलन करते हुए नजर आ जाते हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं होने पर विधानसभा सत्र के दौरान आज बेरोजगारों ने अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर बाइस गोदाम पेट्रोल पंप के पीछे धरना देकर अपना विरोध जताया. प्रदर्शन के दौरान बेरोजगारों ने बेरिकेटिंग तोड़ते हुए बाहर निकलने की कोशिश की,,लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस जाप्ते द्वारा बेरोजगारों को बाहर जाने से रोका गया.

यह भी पढ़ें: राजस्थान यूनिवर्सिटी में बढ़ती चोरियों के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन, विवि पर लगाए गंभीर आरोप

इन मांगों को लेकर किया गया प्रदर्शन

1- कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में शिथिलता देने की मांग

2- ओबीसी,ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट एवं ओबीसी आरक्षण की विसंगतियां दूर करवाने की मांग

3- कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जल्द से जल्द जारी करवा कर चयनित अभ्यर्थियों को जल्द जॉइनिंग देने की मांग

4- सूचना सहायक प्रोग्रामर भर्ती की विज्ञप्ति निकलवाने की मांग

5- विशेष शिक्षकों के अधिक से अधिक पदों पर भर्ती करने की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि "बेरोजगार अपनी मांग को लेकर काफी परेशान हो चुके हैं. गुजरात में होने वाले आंदोलन का बस ये एक ट्रेलर है. अगर सरकार की ओर से मांगों को लेकर जल्द कोई कदम नहीं उठाया जाता है. 2 अक्टूबर को गुजरात में 150 किलोमीटर की दांडी यात्रा निकालकर कांग्रेस का विरोध किया जाएगा."

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news