जयपुर के विराटनगर स्थित पावटा कस्बे के रामलीला मैदान पर 8 दिन पूर्व हुई घटना के दौरान बनाई गई संघर्ष समिति की बैठक आयोजित.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर के विराटनगर स्थित पावटा कस्बे के रामलीला मैदान पर 8 दिन पूर्व हुई घटना के दौरान बनाई गई संघर्ष समिति व आमजन की बैठक आयोजित हुई. बैठक में पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा कुलदीप धनखड़ ने कहा कि रामलीला मैदान में हुई फायरींग की घटना पूरे क्षेत्र में एक सनसनी फैलाने वाली थी, लेकिन पुलिस इस प्रकार की वारदातों में अधिकांश वारदातो में एफआर लगाने की मन्शा रखती है, जिससे अपराधियों में भय समाप्त हो गया है. पावटा चेयर मैन प्रतिनिधि निर्मल पंसारी, वैध बनवारीलाल निरंकारी, पावटा प्रधान प्रतिनिधि जगन चौधरी ने कहा कि आरोपियों की शीघ्र पहचान कर पुलिस को अपनी कार्यकुशलता का परिचय देना होगा.
इस दौरान अनेक लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया. वार्ड पार्षद राजू शर्मा ने बैठक में कहा कि संदिग्ध लोगों को लेकर पुलिस द्वारा बताए नम्बर पर फोन किया और बताया गया कि तेज गति से बाईक ढाणी शिवनगर की ओर गई है, लेकिन ठीक इसके विपरीत फोन उठाने वाले पुलिसकर्मी ने कहा कि ढाणी शिवनगर किस साईड में है. जब पुलिस को ढाणी शिवनगर के बारे में ही पता नहीं तो वो क्या चोरों को पकड़ेगी. बैठक के दौरान कस्बेवासियों ने पुरूष मित्र लगाने और जाब्ता बढ़ाने की मांग की है, जिससे आमजन को राहत मिल सके.
समय सीमा में नहीं बांधे
बैठक के दौरान वृत्ताधिकारी कोटपूतली डॉ. संध्या यादव मौके पर पहुंची. उस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि पुलिस द्वारा दिया गया समय समाप्त हो गया है, अब सभी की मांग है कि तीन में यदि पुलिस घटना का खुलासा नहीं करती है, तो थाने पहुंचकर थाने का घेराव किया जायेगा. इस पर वृत्ताधिकारी कोटपूतली ने कहा कि पुलिस घटना को लेकर पूरी तरह से गंभीरता बरते हुए हैं, और जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जायेगा. इस पर आमजन ने पुलिस से एक निश्चित समय देने की मांग की, लेकिन वृत्ताधिकारी कोटपूतली ने कहा कि समय सीमा में नहीं बांधे हम पर विश्वास रखें, जल्द से जल्द पावटा व टसकोला में हुई वारदातों का खुलास करते हुए, आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा. जिस पर उपस्थित सभी लोगों ने वैध बनवारीलाल निरंकारी से कहा कि आप जो भी निर्णय लेगे उस पर सभी सहमत होंगे, आमजन की बात पर वैध निरंकारी ने पुलिस को 20 दिन का समय देते हुए कहा कि वारदात के खुलासे को लेकर कस्बेवासी पुलिस का पूर्ण सहयोग करने को तैयार हैं. 20 दिन में वारदात के खुलासे की बात पर बैठक का समापन हुआ.
Reporter - Amit Yadav
जयपुर की खबरों के लिए क्लिक करें
Jhunjhunu : SFI के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की निर्मम हत्या, NSUI पर आरोप