राजधानी अम्बेडकर सर्किल से सोडाला तिराहे तक बनाए जा रहे एलीवेटेड रोड के शुरू होने में अभी एक से डेढ़ महीने का समय और लगेगा. संभावना है कि सितम्बर के आखिरी या अक्टूबर से इस रोड को शुरू किया जाएगा.
Trending Photos
Jaipur: राजधानी अम्बेडकर सर्किल से सोडाला तिराहे तक बनाए जा रहे एलीवेटेड रोड के शुरू होने में अभी एक से डेढ़ महीने का समय और लगेगा. संभावना है कि सितम्बर के आखिरी या अक्टूबर से इस रोड को शुरू किया जाएगा. ये इस साल में तीसरा मौका है, जब एलीवेटेड रोड को पूरा करने के लिए जो समय तय किया था उसे बढ़ाया जा रहा है. इससे पहले जेडीए अधिकारियों ने इसे 15 अगस्त तक पूरा करने का समय दिया था.
जेडीए अधिकारियों की माने तो अभी भी इस एलीवेटेड रोड में मुख्य काम कनेक्टिविटी का रह गया है. एलीवेटेड रोड पर पूरी जगह स्पॉन लांचिंग का काम हो चुका है और बेयरिंग लगाने का काम चल रहा है. जिसमें 22 गोदाम एलीवेटेड से सिविल लाईन्स सर्किल तक 7 स्पान में स्ट्रेचिंग और बेयरिंग का काम अधूरा है, जिसे पूरा किया जाना अभी बाकी है.
ब्यूटिफिकेशन और रैलिंग लगाने काम है अभी बाकी
इसके अलावा एलीवेटेड रोड के नीचे ब्यूटिफिकेशन और एलीवेटेड रोड के ऊपर रैलिंग लगाने का काम कुछ जगह बाकी है. ये प्रोजेक्ट अगस्त 2016 में शुरू हुआ था. तब इसे पूरा करने की डेडलाइन जून 2019 रखी थी. जून में पूरा नहीं होने के बाद इसकी डेडलाइन को एक साल के लिए यानी मई 2020 तक बढ़ा दिया था. मार्च 2020 में कोरोनाकाल शुरू होने के बाद से प्रोजेक्ट का काम धीमा पड़ गया और इसकी डेडलाइन को बढ़ाकर वापस 31 मई तक कर दिया था.
बचा है अभी सिविल वर्क
जेडीए अधिकारियों की माने तो प्रोजेक्ट का जो सिविल वर्क बचा है. वह अगस्त के आखिरी तक पूरा हो जाएगा. सितम्बर में इस एलीवेटेड रोड पर दोबारा लोड टेस्ट किया जाएगा और सितम्बर के आखिरी सप्ताह में इसे ट्रैफिक संचालन के लिए खोल दिया जाएगा. इस एलिवेटेड रोड के शुरू होने के बाद जयपुर 22 गोदाम, हवा सड़क, सोडाला तिराहा पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी.
अभी अंबेडकर सर्किल से 22 गोदाम सर्किल, हवा सड़क होते हुए सोडाला सब्जी मंडी पहुंचने में करीब 20 से 25 मिनट का समय लगता है. इस एलिवेटेड के बनने के बाद महज 10 मिनट में यह सफर पूरा हो जाएगा. इसके अलावा 22 गोदाम सर्किल पर जो जाम की समस्या रहती है वह भी काफी कम हो जाएगी.
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें-
मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर पर बर्खास्ती की तलवार, राज्य सरकार के फैसले पर निगाहें