Jaisalmer News:'ओरण बचाओ'100 किमी पदयात्रा हुई शुरू,तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2131024

Jaisalmer News:'ओरण बचाओ'100 किमी पदयात्रा हुई शुरू,तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Jaisalmer News: जैसलमेर जिले के राघवा गांव के निकट की ओरण बचाने को लेकर ग्रामीणों ने आज से शुरू पदयात्रा की.कई गांवों से लोग पदयात्रा में शामिल हो रहे हैं.सरकार इसको निजी कंपनियों को अलोट नहीं करके ओरण के नाम से ही राजस्व रेकॉर्ड में दर्ज करे.

Jaisalmer News

Jaisalmer News:जैसलमेर जिले के राघवा गांव के निकट की ओरण बचाने को लेकर ग्रामीणों ने आज से शुरू पदयात्रा की. जैसलमेर के राघवा गांव के पास की जमीन को ओरण में शामिल करने के लिए आज ग्रामीण ओरण से मुख्यालय तक पैदल रवाना हुए. यात्रा रामगढ़ पहुंची और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

गौरतलब है कि राघवा गांव के मिठड़ाऊ कुंआ, कालरा कुंआ व जुनिया कुंआ पर भुराबाबा, सिद्ध हनवंतसिंह, जुझार श्यामसिंह, वीर सिद्धराव मायथीजी, खेजड़ वाली माता व जुझार कुंपसिंह की प्राचीन सामाजिक मान्यताओं और परंपराओं से छोड़ी गई ओरण भूमि व मुंहबोली ओरण भूमि है.

ग्रामीणों ने बताया कि ये 25 हजार बीघा से भी ज्यादा जमीन है जो राजस्व रेकॉर्ड में दर्ज नहीं है. सरकार इसको निजी कंपनियों को अलोट नहीं करके ओरण के नाम से ही राजस्व रेकॉर्ड में दर्ज करे. कई गांवों से लोग पदयात्रा में शामिल हो रहे हैं और ये सभी मिलकर करीब 500 लोग बुधवार को जैसलमेर पहुंचेगे और कलेक्टर को ज्ञापन देंगे. रामगढ़ में ज्ञापन के दौरान देरावर सिंह सेऊवा, कांवराज सिंह जाम, मालम सिंह, सुमेर सिंह, पदम सिंह राघवा, भगवान सिंह, चतर सिंह, भूपेंद्र सिंह जाम, राम सिंह राघवा आदि मौजूद रहे.

जैसलमेर की और खबरें पढ़ें....

लाठी थानाधिकारी विश्नोई ने किया कार्यभार ग्रहण

जैसलमेर जिले के लाठी कस्बे के पुलिस थाने लाठी में नए थानाधिकारी सुखराम विश्नोई ने थानाधिकारी का पदभार ग्रहण किया. थानाधिकारी सुखराम बिश्नोई बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना पुलिस थाने से स्थानांतरित होकर लाठी थानाधिकारी के पद पर लगाए गए हैं.

पदभार ग्रहण करने के बाद थानाधिकारी विश्नोई ने भादरिया राय मन्दिर के दर्शन कर देश में अमन-चैन की कामना की.

थानाधिकारी सुखराम बिश्नोई ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे,वहीं आदतन अपराधियों की धर पकड़कर समाज को भय मुक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा.

साथ ही महिलाओं को भी थाने की गतिविधियों से जोड़कर उन्हें कानून व्यवस्था की जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा.साथ ही क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर सड़क दुर्घटना में कमी लाने को लेकर प्रयास किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें:Jaipur News: बगरू पुलिस का बड़ा एक्शन,वाहन चालक से लूटपाट करने वाले बावरिया गिरोह के 8 सदस्यों को किया गिरफ्तार

Trending news