अवैध कॉलोनियों के खिलाफ JDA दस्ते ने चलाया बुलडोजर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1055644

अवैध कॉलोनियों के खिलाफ JDA दस्ते ने चलाया बुलडोजर

अवैध कॉलोनियों के खिलाफ JDA का प्रवर्तन दस्ता लगातार कार्रवाई कर रहा है लेकिन फिर भी भूमाफिया अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

अवैध कॉलोनियों के खिलाफ JDA दस्ते ने चलाया बुलडोजर

Chomu: राजधानी जयपुर में बाहरी इलाकों में बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ JDA का प्रवर्तन दस्ता लगातार कार्रवाई कर रहा है लेकिन फिर भी भूमाफिया अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बिना भू रूपांतरण के ही अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही है, जिनके खिलाफ JDA लगातार कार्रवाई कर रहा है.

यह भी पढ़ें-Rajasthan में Omicron का बड़ा विस्फोट, एक साथ 21 नए केस हुए रिपोर्ट

आज भी जॉन 2 में प्रवर्तन दस्ते ने अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की है. विश्वकर्मा इलाके के जैसल्या गांव में महाराज फार्म के पास बिना भू-रूपान्तण करवाये करीब दो बीघा भूमि पर सालासर विहार के नाम से अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही थी, जिस पर जेडीए के मुख्य प्रवर्तन अधिकारी रघुवीर सैनी के निर्देश पर जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने बुलडोजर चलाकर ग्रेवल सड़कें उखाड़ने की कार्यवाही को अंजाम दिया है. इस कार्यवाही के बाद आसपास के भू माफियाओं में भी हड़कंप मच गया. कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन अधिकारी गणेश सैनी सहित JDA दस्ता मौजूद रहा।इससे पहले भी JDA दस्ता इलाके में कार्रवाई कर चुका है.

Trending news