Jhunjhunu Firing Update: व्यापारी को मिली FIR वापस लेने की धमकी, दहशत में पूरा परिवार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan973910

Jhunjhunu Firing Update: व्यापारी को मिली FIR वापस लेने की धमकी, दहशत में पूरा परिवार

व्यापारी मनीष चौधरी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के मामले में आज फिर व्यापारी को जान से मारने की धमकी मिली है.

 रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के मामले में आज फिर व्यापारी को जान से मारने की धमकी मिली है.

Jhunjhunu: जिले के सिंघाना कस्बे में कल व्यापारी मनीष चौधरी (Manish Choudhary) से 20 लाख रुपये की रंगदारी (extortion) मांगने और फायरिंग करने के मामले में आज फिर व्यापारी को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी भी उस समय मिली है, जब कुछ देर पहले ही एसपी मनीष त्रिपाठी (Manish Tripathi) सिंघाना पहुंचकर व्यापारी से पूछताछ करके लौटे थे.

पीड़ित ने क्या बताया
मनीष चौधरी ने बताया कि उसके पास रणजीत पाटन (Ranjit Patan) नाम के व्यक्ति का फोन आया और उसने खुद को लोकेश गुर्जर (Lokesh Gurjar) का छोटा भाई बताया, उसने कहा कि अब तक उस पर 14 मामले दर्ज है. उसको जान से मारने का 15वां मामला और दर्ज हो जाएगा. पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ सकती है, लेकिन आज शाम तक यदि लोकेश के खिलाफ एफआईआर वापिस नहीं ली तो उसको जान से मार देगा. साथ ही कहा कि एफआईआर (FIR) करवाने की बजाय वह लोकेश से बात कर अपना मामला सुलझा लें.

यह भी पढ़े- Jhunjhunu: सिंघाना में भरे बाजार हुई फायरिंग, Whatsapp Call पर हुई फिरौती की मांग

दहशत में है परिवार 
रणजीत पाटन ने पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी है. अब इस धमकी के बाद पूरा का पूरा परिवार दहशत में आ गया है. वहीं, पुलिस के हाथ अभी भी खाली है.

Report- Sandeep Kedia

Trending news