Jhunjhunu News : शराब कारोबार को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan905104

Jhunjhunu News : शराब कारोबार को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

झुंझुनूं (Jhunjhunu News) के मंड्रेला इलाके में शराब काराेबार काे लेकर आपसी रंजिश में हुए झगड़े में पूर्व पार्षद समेत आधा दर्जन लाेग घायल हाे गए. 

झगड़े में झुंझुनूं नगर परिषद के पूर्व पार्षद विजेंद्र लांबा, राकेश समेत कई युवकाें के चाेट आई.

Jhunjhunu : राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu News) के मंड्रेला इलाके में शराब काराेबार काे लेकर आपसी रंजिश में हुए झगड़े में पूर्व पार्षद समेत आधा दर्जन लाेग घायल हाे गए. गाड़ी के शीशे भी ताेड़ दिए गए. इस संबंध में तीन पक्षाें ने आपस में क्राॅस मामले दर्ज कराए हैं. इसमें छात्र नेता समेत कई के खिलाफ मामले दर्ज कराए गए हैं. 

जानकारी के मुताबिक खुड़िया निवासी साेनू राजपूत के खुड़िया में शराब का ठेका है. तीन दिन पहले आबकारी विभाग की ओर से दाराेगा की ढाणी निवासी कैलाश राजपूत के घर रेड दी गई थी. इस बात काे लेकर दाेनाें पक्षाें में विवाद हाे गया. कुछ लाेगाें ने कैलाश व उसके सहयाेगियाें के साथ मारपीट कर दी. इस बात का कैलाश के समर्थकाें काे पता चला ताे वे जीपाें में सवार हाेकर खुड़िया पहुंचे. वहां दाेनाें पक्षाें में जमकर मारपीट हुई. गाड़ी के शीशे ताेड़ दिए. 

ये भी पढ़ें-Rajasthan में अभी ऑनलाइन ही होगी पढ़ाई, डोटासरा ने बताया कब तक बंद रहेंगे स्कूल

झगड़े में झुंझुनूं नगर परिषद के पूर्व पार्षद विजेंद्र लांबा, राकेश समेत कई युवकाें के चाेट आई. विजेंद्र काे पहले चिड़ावा उसके बाद झुंझुनूं रेफर किया गया. सूचना पर पुलिस (Jhunjhunu Police) माैके पर पहुंची. थानाधिकारी राकेश कुमार मीणा ने बताया कि मामले में कुछ लोगों को चोटें आई हैं. सभी पक्षों ने क्रॉस मामले दर्ज करवाए हैं. जिनकी जांच की जा रही है. 

मामले में खुड़िया निवासी पवन राजपूत ने पूर्व पार्षद विजेंद्र लांबा, एसएफआई जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर तथा मोरारका कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष अनिश धायल आदि के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. तो वहीं एसएफआई जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने कुछ लोगों के खिलाफ विजेंद्र लांबा के साथ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है.

रिपोर्ट : संदीप केडिया

ये भी पढ़ें-ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग पूरी करे केंद्र सरकार: गहलोत

Trending news