कन्हैयालाल हत्याकांडः जयपुर बंद के बाद अब सर्व हिंदू समाज का मौन जुलूस होगा आयोजित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1241181

कन्हैयालाल हत्याकांडः जयपुर बंद के बाद अब सर्व हिंदू समाज का मौन जुलूस होगा आयोजित

 जयपुर में उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में सर्व हिंदू समाज की ओर से रविवार को जयपुर में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन के बाद मौन जुलूस भी निकाला जाएगा. 

कन्हैयालाल हत्याकांडः जयपुर बंद के बाद अब सर्व हिंदू समाज का मौन जुलूस  होगा आयोजित

Jaipur: जयपुर में उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में सर्व हिंदू समाज की ओर से रविवार को जयपुर में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन के बाद मौन जुलूस भी निकाला जाएगा. यह प्रदर्शन स्टेच्यू सर्किल पर सुबह दस बजे होगा. जिसमें एक लाख लोगाों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. 

यह भी पढे़ं- उदयपुर हत्याकांड का कराची कनेक्शन, कन्हैयालाल का हत्यारा जाकिर नाइक को मानता था आका

उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में सर्व हिंदू समाज में आक्रोश है. सर्व हिंदू समाज की ओर से 30 जून को जयपुर बंद रखा गया था. यह बंद पूरी तरह से सफल रहा था. वहीं, समाज की ओर से एक बार फिर से 3 जुलाई को एक बड़े प्रदर्शन की घोषणा की गई है. जिसे बड़ी चौपड़ में होना तय किया गया था. प्रदर्शन रविवार सुबह दस बजे शुरू होगा.  जिसमें एक लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया गया है.

देशभर में है जबरदस्त आक्रोश 
वहीं, इस प्रर्दशन का नेतृत्व कर रहे राजस्थान के विश्व हिंदू परिषद् के मंत्री सुरेश उपाध्याय ने कहा कि, उदयपुर की घटना को लेकर राजस्थान ही नहीं पूरे देश में गुस्सा है. जयपुर बंद को लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों में कितना आक्रोश है. 

स्थान बदलने की असली वजह क्या ? 
प्रदर्शन का स्थान पहले बड़ी चौपड़ तय किया गया था, लेकिन बाद में  इसे स्टेच्यू सर्किल किया गया है. विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश मंत्री सुरेश उपाध्याय ने प्रेसवार्ता में कहा कि, लोगों के संख्या बल को देखते हुए, बड़ी चौपड़ पर स्थान कम पड़ रहा था. समाज ने स्थान परिवर्तन किया है. अब स्टेच्यू सर्किल पर प्रदर्शन किया जाएगा. समाज को कोई दिक्कत नहीं हो, लोगों की असुविधा को देखते हुए भी स्थान परिवर्तन किया गया है. वहीं दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने बड़ी चौपड़ पर प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं दी. ऐसे में आयोजकों को स्थान बदलना पड़ा.

जेहादियों के खिलाफ हो कार्रवाई  
उपाध्याय ने कहा कि, प्रदर्शन के पीछे हमारी मांग राज्य व केंद्र सरकार से यह है कि, जहां से जेहादियों को  प्रेरणा मिलती है, जहां से इनको ट्रेनिंग मिलती है. जो जो स्लीपर सेल काम कर रहे हैं एनएआई उन पर कार्रवाई करें. 

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news