IPL Auction 2024: दुबई में चल रहे आईपीएल 2024 के ऑक्शन में KKR ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदाबज मिचेल स्टॉर्क (mitchell stork) को 24.75 करोड़ में खरीदा है. ये IPL के इतिहास की सबसे बड़ी नीलामी है.
Trending Photos
KKR Player List, IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन जारी है. कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने आईपीएल ऑक्शन में मिचेल स्टॉर्क पर सबसे बड़ी बोली लगाई है. मिचेल स्टॉर्क को कोलकाता ने 24.75 करोड़ में खरीदा है. स्टॉर्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) इस बार 32.70 करोड़ रुपए के साथ ऑक्शन में उतरी थी, जिसमें से टीम ने 24.75 करोड़ मिचेल स्टॉर्क पर खर्च कर दिए. इसके अलावा कोलकाता ने चेतन सकारिया और केएस भरत को 50-50 लाख के बेस प्राइस के साथ टीम के साथ जोड़ा. कोलकाता ने शेरफेन रदरफोर्ड पर 1.50 करोड़ को उनके बेस प्राइस पर टीम के साथ जोड़ा.
यह भी पढ़ें
कप्तानी छूटने के बाद, क्या IPL 2024 में Kohli के साथ RCB में दिखेंगे Rohit Sharma?
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम (Kolkata Knight Riders Full Squad IPL 2024)
श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टॉर्क, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, चेतन सकारिया, सुयश शर्मा, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती
ऑक्शन में खरीदा- मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये), केएस भरत (50 लाख रुपये), चेतन सकारिया (50 लाख रुपये), शेरफेन रदरफोर्ड (1.50 करोड़)
ऑक्शन से पहले केकेआर ने इन खिलाड़ियों को किया था रिलीज
शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, आर्य देसाई, डेविड वीसा, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीशन, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, लोकी फर्ग्युसन, उमेश यादव, टिम साउदी, जॉनसन चार्ल्स
कौन खिलाड़ी कितने में बिका (IPL Auction 2024 Live sold player List)